CRICKET

भारत-पाकिस्तान फाइनल: अब तक 4 बार हुई भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाज़ी

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि एक जंग होता है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें 14 सितंबर को होने वाली एशिया कप की भिड़ंत पर टिकी हैं. यह दिलचस्प है कि एशिया कप के इतिहास में ये दोनों टीमें कभी फाइनल में आमने-सामने नहीं आईं. लेकिन, मल्टी-नेशन टूर्नामेंट के फाइनल में उनकी भिड़ंत ने क्रिकेट जगत को कुछ सबसे यादगार पल दिए हैं. अब तक चार बार दोनों टीमें किसी बड़े फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेली हैं. आइए, उन चारों ऐतिहासिक मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं.


1. ऑस्ट्रेलेशिया कप 1986

भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता का सबसे मशहूर फाइनल 1986 में शारजाह में खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन बनाए. यह एक मुश्किल लक्ष्य था. पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा रही थी. लेकिन जावेद मियांदाद एक छोर पर टिके रहे. मैच की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 4 रन चाहिए थे. मियांदाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह मुकाबला आज भी क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक माना जाता है.


2. ऑस्ट्रेलेशिया कप 1994

आठ साल बाद, दोनों टीमें एक बार फिर ऑस्ट्रेलेशिया कप के फाइनल में भिड़ीं. यह मैच भी शारजाह में ही खेला गया. इस बार भी पाकिस्तान की टीम भारी पड़ी. पाकिस्तान ने इस फाइनल में भारत को 39 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलेशिया कप का खिताब जीता. हालांकि यह मुकाबला 1986 के मैच जितना नाटकीय नहीं था, लेकिन इसने उस दौर में पाकिस्तान की जीत के सिलसिले को जारी रखा.


3. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007

यह एक ऐसा फाइनल था जिसने दोनों देशों के क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया. जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की टीम लक्ष्य के करीब थी. आखिरी ओवर में उन्हें 13 रन चाहिए थे. मिस्बाह-उल-हक क्रीज पर थे. उन्होंने एक स्कूप शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में गई और श्रीसंत ने कैच कर लिया. इस कैच ने न केवल मैच खत्म किया, बल्कि भारत को 5 रनों से जीत दिलाकर पहला टी20 वर्ल्ड कप दिलाया. यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय था.


4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017

10 साल बाद, दोनों टीमें एक और बड़े फाइनल में आमने-सामने आईं. द ओवल में खेले गए इस फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का विशाल स्कोर बनाया. फखर जमान ने शानदार शतक जड़ा. जवाब में, भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई. भारत की पूरी टीम सिर्फ 158 रन पर आउट हो गई और पाकिस्तान ने यह मैच 180 रन के बड़े अंतर से जीतकर खिताब अपने नाम किया.

इन चार फाइनल मुकाबलों में, पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने कुल 3 बार और भारत ने एक बार जीत हासिल की है. हांलकी, बीते कुछ समय में टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है.

Fahad Hayat

Fahad Hayat is a Editor at The Focus live. He likes to write on Sports and Politics. 6 Year Experience in Print & Digital Media.