Home SPORTS CRICKET 15 छक्के 34 चौके, ठोके 350 रन, पुजारा की टीम की उड़ाई धज्जियां, ENG के डीविलियर्स ने टी 20 ब्लास्ट में मचाई तबाही

15 छक्के 34 चौके, ठोके 350 रन, पुजारा की टीम की उड़ाई धज्जियां, ENG के डीविलियर्स ने टी 20 ब्लास्ट में मचाई तबाही

0
15 छक्के 34 चौके, ठोके 350 रन, पुजारा की टीम की उड़ाई धज्जियां, ENG के डीविलियर्स ने टी 20 ब्लास्ट में मचाई तबाही

इंग्लैंड में फिलहाल ट्वेंटी20 कप खेला जा रहा है. दिन-प्रतिदिन टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है. 03 जून को पहला मैच Nottinghamshire vs Warwickshire, North Group मैच Edgbaston, Birmingham में खेला गया. वहीं ससेक्स और हैम्पशायर के मध्य दूसरा मैच (Sussex vs Hampshire, South Group) The Rose Bowl, Southampton में खेला गया. मैच में जेम्स विन्स, कॉलिन मुनरो (कोलिन मुनरो)और जो क्लार्क ने आतिशी पारी खेली.

Hampshire vs Sussex, South Group

3 जून को खेले गये मैच में पुजारा की टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम ससेक्स को हैम्पशर के खिलाफ घुटने टेकने पड़े. 3 जून को खेले इस मुकाबले में ससेक्स के लिए पहले तो 20 ओवर भी खेलना मुश्किल हो गया.

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ससेक्स ने 20 ओवर भी नहीं खेले. 18.5 ओवरों में ही उनका गेम ओवर हो गया. स्कोरबोर्ड पर 144 रन जोड़ते-जोड़ते टीम के सारे बल्लेबाज ऑलआउट हो गए. ससेक्स के लिए सबसे ज्यादा 36 रन ओपनर टॉम क्लार्क ने बनाए. ससेक्स से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेम्स विंस ने सिर्फ 39 गेंदों पर 182 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 71 रन जड़ दिए.

इस विस्फोटक पारी में विंस ने 3 छक्के और 8 चौके लगाए. जेम्स विंस की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन मैक्डॉरमट के साथ 145 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. इस नाबाद साझेदारी में मैक्डॉरमट ने 51 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. हैम्पशर ने 145 रन के लक्ष्य को 14.5 ओवर में हासिल किया.

जेंस विन्स का धमाल

इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विन्स पिछले 8 दिनों में खेले 4 मैचों में 198 गेंदों का सामना करते हुए 350 रन ठोक चुके हैं, जिसमें 15 छक्के और 34 चौके शामिल है.

Warwickshire vs Nottinghamshire, North Group

कल खेले गये Warwickshire vs Nottinghamshire मैच में नॉटिंघमशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाये. Nottinghamshire की तरफ से जो क्लार्क ने 6 छक्के जड़ते हुए 89 रन बनाये. वहीं कमुनरो ने 43 गेंद पर 9 छक्के और चार चौके जड़ते हुए 87 रन कूट दिए.मूर्स ने 17 रन का योगदान दिया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Warwickshire की टीम 203/9 रन निर्धारित 20 ओवर के खेल में बना सकी. Warwickshire की तरफ से सैम हैन ने 97 रन की पारी खेली. कप्तान मोईन अली महज 10 रन बना सके. नॉटिंघमशायर की तरफ से शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट हासिल किये. वहीं Jake Ball को भी तीन विकेट जबकि Calvin Harrison को दो विकेट हासिल हुए. मैच में 22 छक्कों और 30 चौकों की मदद से कुल 417 रन बने और तीन बल्लेबाज शतक से चूके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here