Home SPORTS CRICKET जिस हाथ से MI को चटाई धूल, कभी उसे काटने की आ गई थी नौबत ! Mohsin Khan ने बयां किया डरावना सच

जिस हाथ से MI को चटाई धूल, कभी उसे काटने की आ गई थी नौबत ! Mohsin Khan ने बयां किया डरावना सच

0
जिस हाथ से MI को चटाई धूल, कभी उसे काटने की आ गई थी नौबत ! Mohsin Khan ने बयां किया डरावना सच

लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वह चिकित्सकों के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी.

क्रीज पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलायी. इस जीत से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंची. इस तेज गेंदबाज को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी. उनके बायें कंधे में खून के थक्के जम गये थे. इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सत्र और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.

Mohsin Khan ने बताया इंजरी का दर्द

मोहसिन (Mohsin Khan on hand injury) ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था. बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था. ” उन्होंने कहा, ‘‘यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी. मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था.”

इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो. यह अजीब तरह की बीमारी थी. मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गयी थीं. इनमें खून के थक्के जम गये थे.  क्रिकेट संघ (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपरजायंट्स) , मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय (Mohsin Khan on his injury time bad phase) में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया. सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही कठिन समय देखा है लेकिन सब ने मेरा साथ दिया.”

आखिरी ओवर की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि इसका दबाव होता है. मैं मैदान में वही करने की कोशिश कर रहा था जो हम आमतौर पर अभ्यास के दौरान करते है. मैं 10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा था. मै छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here