Home SPORTS CRICKET IPL: खलील अहमद ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर-पठान व नेहरा का रिकॉर्ड, बने भारत के नंबर 1 गेंदबाज

IPL: खलील अहमद ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर-पठान व नेहरा का रिकॉर्ड, बने भारत के नंबर 1 गेंदबाज

0
IPL: खलील अहमद ने रचा इतिहास, तोड़ा जहीर-पठान व नेहरा का रिकॉर्ड, बने भारत के नंबर 1 गेंदबाज

खलील अहमद (khaleel ahmed): आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपरजायंट्स के विरुद्ध 50 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद (khaleel ahmed) ने आईपीएल में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया.

दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन (Fastest 50 Wicket by Indian bowler in IPL) गए हैं.

स्टार गेंदबाज खलील अहमद ने केवल 35 आईपीएल मैच खेलकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. खलील ने ऐसा कर दिग्गज अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, जहीर, पठान, नेहरा और आरपी सिंह जैसे बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज (मैचों में)
35 – खलील अहमद
37 – अमित मिश्रा
39 – मोहित शर्मा
40 – युजवेंद्र चहल
40 – संदीप शर्मा
40 – आरपी सिंह

वहीं, खलील आईपीएल में ओवरऑल सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा के नाम हैं. अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने केवल 27 मैच खेलकर आईपीएल में 50 विकेट पूरे किये थे.

वहीं, नरेन ने 32 मैच में 50 विकेट, मलिंगा ने 33 मैच में और इमरान ताहिर ने 35 मैच खेलकर आईपीएल में 50 विकेट पूरे किए. खलील ने 35 मैच में ही 50 विकेट लेकर यहां इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है. आपको बता दें खलील अहमद ने पिछले आईपीएल से लेकर अब तक कोई भी घरेलू मैच नहीं खेला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here