Home SPORTS CRICKET 3 बार टूटा दिल, 1112 दिन तक सहा दर्द, पैदा होते ही लटके अपनों के चेहरे, अब दुनिया ठोक रही हरमनप्रीत को सलाम

3 बार टूटा दिल, 1112 दिन तक सहा दर्द, पैदा होते ही लटके अपनों के चेहरे, अब दुनिया ठोक रही हरमनप्रीत को सलाम

0
3 बार टूटा दिल, 1112 दिन तक सहा दर्द, पैदा होते ही लटके अपनों के चेहरे, अब दुनिया ठोक रही हरमनप्रीत को सलाम

Harmanpreet Kaur: हरमन प्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Birth and Early Life) ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में ख़ासा नाम कमाया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथं कौर (Harmanpreet Kaur) ने आईपीएल के पहले ही मैच में धाकड़ पारी खेली. कौर (Harmanpreet Kaur) लंबे छक्के जड़ने के लिए जानी जाती है.

IND W vs IRE W: हरमनप्रीत कौर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में ठोक डाले इतने रनHarmanpreet Kaur Birth and Early Life

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय - Harmanpreet Kaur Biography in Hindi, CWG 2022 - MeraGKभारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और खब्बू बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का जन्म 8 मार्च साल 1989 में पंजाब के मोगा में हुआ था. इनके (Harmanpreet Kaur) पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर और माता का नाम सतविंदर सिंह है.

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय। | Harmanpreet Kaur Biography in HindiHarmanpreet Kaur कौर (Harmanpreet Kaur) के पिता एक अच्छे वॉलीबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की छोटी बहन हेमजीत सिंह मोगा के गुरुनानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की बहन ने अंग्रेजी में स्नाताक्कोतर (एमए) किया है.

My Mother Told Me To Be Fearless And Patient,” Writes Harmanpreet Kaur | Femina.inहरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) क्रिकेट से तब जुडी जब उनका दाख़िला ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में हुआ. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का स्कूल इनके घर से 30 किलोमीटर की दूरी पर था.

Harmanpreet Kaur family in Australia for t20 world cup final match | फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हरमनप्रीत के माता-पिता, पहली बार बेटी को खेलता देखेंगे | Patrika News(Harmanpreet Kaur) पर ये शुरूआती दौर में कमलदीश सिंह से क्रिकेट की बारीकियां सीखने लगीं. साल 2014 में हरमन मुंबई आ गयीं. जहाँ पर इनकी (Harmanpreet Kaur) नौकरी भारतीय रेल के अंतर्गत थी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग से प्रभावित हैं.

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कुछ रिकॉर्ड-

Harmanpreet Kaur husband's name Is Harmanpreet Kaur Married?हरमनप्रीत कौर ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। (ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम का इतिहास)

2019 में भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन चुकी हैं।

Harmanpreet Kaur Age, Height, Family, Boyfriend, Cricket & Facts2017 में हरमनप्रीत को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था. 2020 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और हरमनप्रीत कौर का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 184 रन बना डाले और उसके बाद हरमनप्रीत कौर की टीम महज 99 रनों पर ढेर हो गई.

इसके बाद दूसरी बार 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में. भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची और एक बार फिर फाइनल में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाए. टीम इंडिया के पास जीतने का अच्छा मौका था हालांकि टीम इंडिया 9 रनों से मैच हार गई. टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भी हरमनप्रीत का ख्वाब टूटा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here