Home SPORTS CRICKET बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान को पछाड़ा, शाकिब का धमाल

बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान को पछाड़ा, शाकिब का धमाल

0
बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास, प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान को पछाड़ा, शाकिब का धमाल

चिटगाँव में खेले गए तीसरे वनडे मुक़ाबले हमें बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया. इस मैच में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया. उन्होंने पहले बल्लेबाज़ी में 71 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से मैच का रुख पलटा. शाकिब ने 10 ओवर में महज़ 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए

Shakib Al Hasan ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम 48.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई थी. बांग्लादेश की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और दोनों सलामी बल्लेबाज़ 17 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए.

इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए नजमुल हुसैन शंटो ने दारोमदार संभाला और 71 गेंदों में 53 रनों की पारी खेल टीम को मज़बूती प्रदान की. शंटो ने 25वें ओवर में 115 रनों के कुल स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. शंटो की पारी में 5 चौके शामिल रहे. इसके बाद मुस्तफिज़ुर रहमान की भी शानदार पारी समाप्त हुई. उन्होंने 93 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 70 रन बनाए.

इसके बाद चौथे नंबर आए शाकिब अल हसन ने टीम को एक स्थिरता प्रदान करते हुए 71 गेंदों में 7 चौके लगाकर 75 रन बनाए. इसके अलावा अफीफ हौसेन ने टीम के लिए 15 रन बनाए और टीम के बाकी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके. इस तरह बांग्लादेश ने 246/10 रन बोर्ड पर लगाए

गेंदबाज़ी में भी छुए शाकिब

247 रनों का पाछी करने उतरी इंग्लैंड की टीम बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेकती हुई दिखाई दी. इंग्लैंड 43.1 ओवर में ही महज़ 196 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ओपनिंग पर जेसन रॉय और फ्लिप सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. इस पारी में यह टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए डेविड मलान बिना खाता खेले ही पवेलियन लौट गए. फिर सैम कर्रन और जेम्स विंस के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की पार्टनरशिप हुई और 24वें ओवर में सैम कर्रन (23) पवेलियन लौट गए

इसके बाद कप्तान जॉस बटलर ने नंबर छह पर आकर 26 रनों की पारी खेली. वहीं, नंबर आठ पर आए क्रिस वोक्स ने 2 चौकों की मदद से 34 रन जोड़े, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. इसके बाद आदिल रशीद ने 8, रेहान अहमद ने 2 और जोफ्रा आर्चर ने 5 रनों की पारी खेल चलते बने

CWCSL टेबल में बांग्लादेश की धमाल

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने क्रिकेट वर्ल्डकप सुपर लीग में अपनी पोजिशन और मज़बूत कर ली है. बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर पहुँच गई है. उसके पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका जैसी दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here