Home SPORTS CRICKET टूट गया महान ब्रैडमैन ये कीर्तिमान, हैरी ब्रूक ने 184* रन ठोक रचा इतिहास, 146 साल का सुनहरा रिकॉर्ड

टूट गया महान ब्रैडमैन ये कीर्तिमान, हैरी ब्रूक ने 184* रन ठोक रचा इतिहास, 146 साल का सुनहरा रिकॉर्ड

0
टूट गया महान ब्रैडमैन ये कीर्तिमान, हैरी ब्रूक ने 184* रन ठोक रचा इतिहास, 146 साल का सुनहरा रिकॉर्ड

England Vs New Zealand, 2nd Test Match: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने पहली नौ टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. हैरी ब्रूक 9 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की.

Harry Brook ने रचा इतिहास

हैरी ब्रूक (Harry Brook) न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने के समय 184 रन बनाकर नाबाद थे. हैरी ब्रूक के अब 9 टेस्ट पारियों में 807 रन हो गए हैं. इसमें उनके 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. विनोद कांबली ने 9 टेस्ट पारियों में 798 रन बनाए थे. इस सूची में इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ (780 रन) अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

महान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) चौथे नंबर पर हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने करियर की शुरुआती 9 टेस्ट पारियों में 778 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज (West Indies) के एवर्टन वीक्स 777 रन के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

यही नहीं, हैरी ब्रूक का अब टेस्ट क्रिकेट में औसत 100.87 का हो गया है. जो महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) से ज्यादा है. डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर के दौरान 99.94 रन के औसत से रन बनाए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर सिड बर्न्स (63.05), चौथे नंबर पर एडम वोग्स (61.87) और ग्रीम पोलाक (60.97) पांचवें नंबर पर है.

हैरी ब्रूक के नाम अभी 100.88 के औसत से 807 रन हैं. केवल सुनील गावस्कर (129.66) का नौ टेस्ट पारियों के बाद ब्रूक से बेहतर टेस्ट औसत था. हैरी ब्रुक अब भी क्रीज पर हैं. ऐसे में वह मैच के दूसरे दिन अपने औसत में सुधार करना चाहेंगे. हैरी ब्रूक के साथ जो रूट भी 101 रन बनाकर नाबाद हैं.

हैरी ब्रूक और जो रूट (Joe Root) की शतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट पर 315 रन का स्कोर बना लिया. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने अब तक 64 रन देकर 2 विकेट लिए हैं, जबकि टिम साउदी भी 48 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here