Home SPORTS CRICKET धमाकों की आवाज़ में बीता बचपन, पाकिस्तान में रिफ्यूजी बनकर रहे, जानें राशिद खान की इमोशनल कहानी

धमाकों की आवाज़ में बीता बचपन, पाकिस्तान में रिफ्यूजी बनकर रहे, जानें राशिद खान की इमोशनल कहानी

0
धमाकों की आवाज़ में बीता बचपन, पाकिस्तान में रिफ्यूजी बनकर रहे, जानें राशिद खान की इमोशनल कहानी

राशिद खान (Rashid Khan) का नाम अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है. राशिद की गिनती दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर में होती है, जो कि दुनियाभर की क्रिकेट लीग में अपना जलवा दिखा चुक हैं. राशिद खान आज अफ़ग़ानिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के करोड़ों लोगों के लिए रोल मॉडल हैं. हांलकी, राशिद के स्टार क्रिकेटर बनने का सफ़र उतना आसान नहीं रहा. राशिद को रिफ्यूजी के रूप में अपना बचपन गुज़ारना पड़ा था. यहाँ जानिए उनके संघर्ष की कहानी.

Rashid Khan की कहानी

राशिद खान का जन्म 1998 में अफगानिस्तान के नांगरहार में हुआ था. वे जलालाबाद से आते हैं और दस भाईबहनों में से एक हैं

खान जब छोटे थे, तब अफगानिस्तान में गृहयुद्ध से जूझ रहा था. जिसके बाद उनके परिवार को देश छोड़कर भागना पड़ा था.
राशिद का परिवार भागकर पाकिस्तान चला गया था. जहां वे कुछ साल तक रहे थे

Rashid Khan - Thefocuslive.com
बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे राशिद खान

गृहयुद्ध खत्म होने के बाद उनका परिवार फिर अफगानिस्तान लौट आया. जहां राशिद ने अपनी नॉर्मल लाइफ और स्कूलिंग शुरू की.
ये अफगान क्रिकेटर विराट कोहली और शाहिद अफरीदी का सबसे बड़ा फैन है. राशिद बॉलिंग स्टाइल में भी शाहिद अफरीदी को ही कॉपी करते हैं.

राशिद खान के 5 बड़े भाई हैं. सभी क्रिकेट खेलते हैं. बड़े भाइयों के साथ खेलते हुए राशिद हमेशा प्रेशर में रहते थे. इसी कारण आज वो प्रेशर हैंडल करना अच्छी तरह समझ गए हैं. इस बारे में राशिद ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था.

राशिद खान Rashid Khan - Thefocuslive.com
अपने परिवार के साथ राशिद खान

IPL ने बदली क़िस्मत

  • राशिद खान (Rashid Khan) अफगानिस्तान जैसे गरीब देश के क्रिकेटर हैं. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी नॉर्मल ही रही. उनकी फैमिली का छोटा सा बिजनेस है
  • IPL ऑक्शन में इस क्रिकेटर की किस्मत चमकी और वो करोड़पति बन गया. 2017 के आईपीएल ऑक्शन में राशिद को 4 करोड़ रुपए की कीमत मिली थी. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था.
  • IPL 2018 के लिए हुई ऑक्शन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 9 करोड़ रुपए में खरीदा. पहली बार एक झटके में करोड़पति बनने के बाद राशिद को यकीन ही नहीं हुआ था कि उन्हें इतनी ऊंची कीमत मिली है.
  • साल 2022 में गुजरात टाइंटस ने राशिद खान को 15 करोड़ की बड़ी धनराशि खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया.

राशिद खान द फोकस लाइव.कॉम

राशिद के नाम ये दिलचस्प रिकॉर्ड

  • राशिद खान (Rashid Khan)  सबसे कम उम्र (19 साल 159 दिन) में कप्तान बनने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने बरमूडा के रोडनी ट्रॉट (20 साल 332 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • राशिद के नाम वनडे रैंकिंग में सबसे कम उम्र में नंबर वन बॉलर बनने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के सकलैन मुश्‍ताक के नाम था.
  • राशिद खान के नाम वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here