Home SPORTS CRICKET बेकार गई जेमिमा-हरमनप्रीत की आतिशी पारी, अंतिम ओवरों में AUS ने छीना मैच, टूटा वर्ल्डकप का सपना

बेकार गई जेमिमा-हरमनप्रीत की आतिशी पारी, अंतिम ओवरों में AUS ने छीना मैच, टूटा वर्ल्डकप का सपना

0
बेकार गई जेमिमा-हरमनप्रीत की आतिशी पारी, अंतिम ओवरों में AUS ने छीना मैच, टूटा वर्ल्डकप का सपना

साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रन से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.

भारत की ख़राब शुरूआत

केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. दोनों सलामी बैनर शैफाली (9) और मंधाना (2) बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गईं. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी करने उतरी यास्तिका 4 रन बनाकर आउट हुई.

बेकार गई जेमिमाहरमनप्रीत की आतिशी पारी

हांलकी, इसके बाद जेमिमा और हरमनप्रीत ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को मैच में ला दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 64 रन जोड़े. जेमिमा 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. दूसरी तरफ़ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्का लगाया.

अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाज़ी

एक समय टीम इंडिया को जीत के लिए 32 गेंदों पर 40 रन की दरकार थी. वहीं 6 विकेट उसके हाथ में थे. बल्लेबाज़ी भी हरमनप्रीत खेल रही थी. लेकिन अगली गेंद पर वह रन आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने मैच पर अपनी गिरफ़्त बना ली.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 172 रन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे.  उसकी ओर से बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन  और कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन की पारी खेली. भारत की ओर से शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए. दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एकएक विकेट मिला.

हीलीमूनी के बीच 52 की साझेदारी
एलिसा हीली और बेथ मूनी ने 52 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर कंगारुओं को शानदार शुरुआत दिलाई. यहां हीली 25 रन बनाकर आउट हुईं. दोनों ने मिलकर पावर प्ले के खेल में 43 रन जोड़कर कंगारु टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

बेथ मूनी (54 रन) ने करियर का 17वां टी-20 अर्धशतक जमाया. उन्होंने 37 गेंदों की पारी में एलीसा हीली के साथ 52 रन जोड़े. मूनी ने अपनी पारी में 145.94 स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here