Home SPORTS CRICKET Yuzvendra Chahal : कभी चेस में चैम्पियन थे अब बने कलाई के जादूगर, जानें चतुर,चंचल चहल के बारे में

Yuzvendra Chahal : कभी चेस में चैम्पियन थे अब बने कलाई के जादूगर, जानें चतुर,चंचल चहल के बारे में

0
Yuzvendra Chahal : कभी चेस में चैम्पियन थे अब बने कलाई के जादूगर, जानें चतुर,चंचल चहल के बारे में
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम के एक अहम सदस्य हैं. भले ही बीते दिनों में उनका परफॉरमेंस अच्छा न रहा हो लेकिन टीम सेलेक्टर्स से लेकर फैंस तक सभी को उम्मीद है कि चहल का जादू जरूर चलेगा. आज हम आपको युजवेंद्र चहल से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देंगे जो आपको शायद ही पता होगी.
IND vs SL: पूर्व दिग्गज ने युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर खड़े किए सवाल, बोले- उनका परफॉर्मेंस बेहद ही... - wasim jaffer criticise yuzvendra chahal after 1st t20 against srilanka ...

Yuzvendra Chahal Fact, Birth Day, Net worth, wife

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ था. उनके पिता का नाम केके चहल है और उनकी मां का नाम सुनीता है.

IPL 2020 Yuzvendra Chahal Loved With Fiancee Dhanshree Verma And Share This Romantic Image | IPL 2020 के बीच युजवेंद्र चहल ने मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ बिताई रोमांटिक शाम, शेयर की

आज इंडिया टीम के स्पिन सेंसेशन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बचपन क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी. Yuzvendra Chahal: From Greys to Greens - ChessBase India

चहल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट और शतरंज दोनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मात्र 7 साल की उम्र से उन्होंने चेस खेलना शुरू कर दिया था. इन्होंने अंडर-12 की नेशनल किड्स चेस चैंपियनशिप भी जीती थी और इसके अलावा वो अंडर 16 नेशनल चेस चैंपियनशिप का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन 2006 में स्पोंसर न मिलने के बाद चेस को अलिवदा कह दिया और क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.

Yuzi' was very naughty as a child: Yuzvendra Chahal's parents on the cricketer who was also a chess champion | Cricket News - Times of Indiaवह चेस खेला करते थे. चहल ने स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की है. अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस में दाखिला लिया और यहां से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.

Yuzi' was very naughty as a child: Yuzvendra Chahal's parents on the cricketer who was also a chess champion | Cricket News - Times of India

अब अपनी गेंदबाजी के लिए तो मशहूर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) नेशनल लेवल पर चेस चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं.

इसे पढ़ें – 7 खिलाड़ी जिन्होने क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में भी झंडे गाड़े

Fans Advise Yuzvendra Chahal To Bulk Up For His Fiancee After Seeing His Latest Photo

बचपन में उन्होंने चेस में करियर बनाने का सपना देखा था, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें इस खेल को छोड़ना पड़ा और वह क्रिकेट खेलने लगे. जिसमें उनके परिजनों ने उनकी सहायता की. चहल की शादी मशहूर यूट्यूबर धनश्री वर्मा से हुई है.

Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma Release Their Wedding Film. Watch | Cricket News

युजवेन्द्र चहल श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के बाद दुनिया के ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बने जिसने टी 20 मैच 6 विकेट लिए. चहल ने यह कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मैच में किया था.

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal Haldi Ceremony Unseen Photos Video | पीली धूप पहन के तुम : Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal की हल्दी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने

ऐसे में अब जब वर्ल्ड कप सिर पर खड़ा है तो सब चाहते हैं कि चतुर चंचल चालाक चहल अपनी फॉर्म में वापस आएं और टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अपना अहम योगदान दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here