Home SPORTS CRICKET शैफाली की टीम पर BCCI ने की पैसों की बारिश, धोनी स्टाइल में जीता पहला वर्ल्डकप, फाइनल में हुए मालामाल

शैफाली की टीम पर BCCI ने की पैसों की बारिश, धोनी स्टाइल में जीता पहला वर्ल्डकप, फाइनल में हुए मालामाल

0
शैफाली की टीम पर BCCI ने की पैसों की बारिश, धोनी स्टाइल में जीता पहला वर्ल्डकप, फाइनल में हुए मालामाल

भारत की महिला (India Womens) टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ड कप 2023 (Under 19 Womens T20 World cup 2023) जीत कर नया इतिहास बना दिया है। भारत इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीतने वाली टीम बन गया है।

याद दिला दें कि 2007 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन जीतकर ऐसा ही कमाल किया था। इस बार शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी में भारत ने इस कारनामे को दोहराया।

फाइनल मुकाबला ऐसा रहा-

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 विश्व कप का फाइनल एकतरफा रहा। इंडिया विमेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड विमेंस की पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड अंडर-19 महिला टीम की ओर से रायना मैकडॉनल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। जबकि एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया स्मेल ने 11-11 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए तितास संधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 69 रन बनाकर मैच जीत लिया। 24 रनों के साथ सौम्या तिवारी और जी तृषा भारतीय पारी की टॉप स्कोरर रहीं। अंग्रेजों के लिए हनाह बेकर, ग्रेस स्क्रिवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस के खाते में एक-एक विकेट आया।

साधु बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

इंग्लैंड की टीम को 68 के स्कोर पर ढेर करने के पीछे तेज गेंदबाज तितास साधु का सबसे बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 4 ओवर में केवल 6 रन दिए और 2 विकेट सफलताएं अर्जित किए। तितास ने डेढ़ रन प्रति ओवर खर्च किए।

 

ग्रेस स्क्रिवेंस को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

2023 महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्रेस स्क्रिवेंस पूरे टूर्नामेंट में छाई रहीं। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया। 7 मैचों में उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 293 रन बनाए। वहीं 6 पारियों में 9 विकेट भी झटके। बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने अब टीम को 5 करोड़ रुपये धनराशि देने का एलान किया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here