Home SPORTS CRICKET पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, आयरलैंड की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को मिली करारी हार

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, आयरलैंड की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को मिली करारी हार

0
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, आयरलैंड की धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को मिली करारी हार

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women’s Under-19 T20 World Cup के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन भी चार मैच खेले गए. ग्रुप बी में इंग्लैंड ने रवांडा को 138 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

वहीं पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदकर दूसरी जीत दर्ज की. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया. न्यूजीलैंड ने वर्ल्डकप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं आयरलैंड ने इंडोनेशिया को 49 रनों से हराकर सुपर 6 में जगह बनाई है.

Zimbabwe Women U19 vs Pakistan Women U19, 24th Match में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 97/6 का स्कोर खड़ा किया. आसान से लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये 10.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. पाक की सलामी बल्लेबाज ऐमन फातिमा को 35 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली. फातिमा को मैच (Zimbabwe Women U19 vs Pakistan Women U19, 24th Match) में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं एक अन्य मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183/5 का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में रवांडा की टीम 17 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की लिबर्टी हीप को 35 गेंदों में 64 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

ग्रुप सी के मैच (New Zealand Women U19 vs West Indies Women U19, 23rd Match, Group C) में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 19.2 ओवर में सिर्फ 68 रन बनाकर ढेर हो गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 7.2 ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली. केट चैंडलर को सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैच (New Zealand Women U19 vs West Indies Women U19, 23rd Match, Group C) में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वहीं एक अन्य मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156/5 का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में इंडोनेशिया की टीम 107/8 का स्कोर ही बना सकी. आयरिश महिला टीम की बल्लेबाज जॉर्जिना डेम्पसी (38 गेंद 50 एवं 1/5) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here