Home SPORTS CRICKET 14 छक्के 32 चौके…, विराट कोहली-शुभमन गिल ने जड़े तूफानी शतक, IND ने ठोके 390 रन, टूटे 15 बड़े रिकॉर्ड

14 छक्के 32 चौके…, विराट कोहली-शुभमन गिल ने जड़े तूफानी शतक, IND ने ठोके 390 रन, टूटे 15 बड़े रिकॉर्ड

0
14 छक्के 32 चौके…, विराट कोहली-शुभमन गिल ने जड़े तूफानी शतक, IND ने ठोके 390 रन, टूटे 15 बड़े रिकॉर्ड
India vs Sri Lanka, 3rd OD Virat Kohli 46 ODI Centuri

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच तिरूअंतपुरम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल ने जड़ा दूसरा वनडे शतक

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का दूसरा शतक जमा. कसुन रजिथा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होने 116 रन की पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में 97 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए.

शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. रोहित शर्मा 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. 226 के स्कोर पर गिल के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा.

विराट कोहली ने जड़ा 46वां वनडे शतक

इसके बाद विराट कोहली ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 85 गेंदों पर अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया. कोहली ने इस दौरान अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े. इसमें अय्यर का योगदान 38 रन का रहा. वहीं कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होने अपनी पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाए.

नहीं चला राहुल-सूर्या का बल्ला

पिछले मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे केएल राहुल बड़ा स्कोर कर पाने में नाकाम रहे. वह केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्याकुमार 4 रन बनाकर आउट हुए.
श्रींलका की तरफ से कासुन रजिथा, लाहिरू कुमारा ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट चमिका करूणारत्ने को मिला.

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशीन बंडारा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here