Home SPORTS CRICKET 66666…पाक को मिला सूर्यकुमार जैसा हिटर बल्लेबाज, रोहित के स्टाइल में टी 20 में ठोका शतक, टूटे कई रिकॉर्ड

66666…पाक को मिला सूर्यकुमार जैसा हिटर बल्लेबाज, रोहित के स्टाइल में टी 20 में ठोका शतक, टूटे कई रिकॉर्ड

0
66666…पाक को मिला सूर्यकुमार जैसा हिटर बल्लेबाज, रोहित के स्टाइल में टी 20 में ठोका शतक, टूटे कई रिकॉर्ड

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में छठे मैच (Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 6th Match) में चटगांव चैलेंजर्स ने खुलटाइगर्स को 9 विकेट से पराजित किया. Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 6th Match में खुलना टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया.

खुलना की तरफ से आज़म खान ने अकेले टीम को यहां तक पहुंचा दिया. उन्होंने 58 गेंदों में 8 छक्के जड़ते हुए 109 रनों की पारी खेली. तमीम इकबाल ने भी 40 रनों की पारी खेली. सब्बीर रहमान 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन आजम टिके रहे और टीम को मजबूत स्कोर दिया.

आजम का ये शतक उनके टी20 करियर का पहला शतक है. चटगांव के लिए अबु जायेद ने 2 विकेट हासिल किये. जवाबी पारी में खेलते हुए चटगांव ने भी उसी अंदाज में बैटिंग की. पाक के सलामी बल्लेबाज उस्मान खान और मैक्स ऑडॉव्ड ने पहले विकेट के लिए 141 रन जोड़े. मैक्स 58 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उस्मान खान ने शतक जमा दिया.

उस्मान खान 58 गेंद में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 6th Match में उस्मान ने छक्का जड़ते हुए शतक पूरा किया. इस तरह मैच (Chattogram Challengers vs Khulna Tigers, 6th Match) में चटगाँव ने 1 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया.

चैलेजर्स ने चार गेंद पहले ही महज एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें 16 जुलाई 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था तो पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच 28 जुलाई 2021 को खेला था. वहीं उस्मान ने क्रिकेट के आकर्षक शॉट्स खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उस्मान खान ने बेबाक अंदाज में बल्लेबाजी की.

Imageउस्मान खान एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2017-18 में क्वैड-ए-आज़म ट्रॉफी 2017 में कराची व्हाइट्स के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने 20 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 3 मार्च 2021 को ट्वेंटी 20 की शुरुआत की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here