Home SPORTS CRICKET एक ही मैच में दो हैट्रिक, कोहली ने ठोका तूफानी शतक, शतक से चूके रोहित शर्मा, गिल ने मचाया गदर

एक ही मैच में दो हैट्रिक, कोहली ने ठोका तूफानी शतक, शतक से चूके रोहित शर्मा, गिल ने मचाया गदर

0
एक ही मैच में दो हैट्रिक, कोहली ने ठोका तूफानी शतक, शतक से चूके रोहित शर्मा, गिल ने मचाया गदर

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. यह इस साल दोनों टीमों का वनडे फॉर्मेट में पहला मुकाबला है.

रोहित-गिल ने जड़े अर्धशतक
श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने तूफानी अंदाज में मैदान पर वापसी की. रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े. इस बीच गिल 60 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए.

गिल ने अपनी पारी में दो बार चौकों की हैट्रिक लगाए. उन्होने पारी के 13वें और 19वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़े.

दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा शतक से 17 रन दूर रह गए. वह 83 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी में 67 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित ने 15 महीने से कोई शतक नहीं बनाया है. यह उनका 47वां अर्धशतक है.

रोहित ने 27वीं बार पहले विकेट के लिए 100 या उससे अधिक की पार्टनशिप की. गिल से वे 18 बार शिखर धवन, 5 बार केएल राहुल और 3 बार अजिंक्य रहाणे के साथ भी 100 रन की साझेदारी कर चुके हैं.

कोहली ने जड़ा 74वां शतक
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक बनाया. उन्होने 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

Image

इसके अलावा हार्दिक पंड्या 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कसुन रजिथा ने बोल्ड कर दिया. उनसे पहले श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका की तरफ से कासुन रजिथा ने दो विकेट लिए. एक-एक विकेट दिलशान मधुशंका, दासुन शनाका और धनंजय डीसिल्वा को मिला.

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here