Home SPORTS CRICKET 10वे क्रम के बैटर ने उड़ाए पाक गेंदबाजों के तोते, 81 गेंद खेल उड़ाया गर्दा, एजाज भी चमके, NZ ने ठोके 449 रन

10वे क्रम के बैटर ने उड़ाए पाक गेंदबाजों के तोते, 81 गेंद खेल उड़ाया गर्दा, एजाज भी चमके, NZ ने ठोके 449 रन

0
10वे क्रम के बैटर ने उड़ाए पाक गेंदबाजों के तोते, 81 गेंद खेल उड़ाया गर्दा, एजाज भी चमके, NZ ने ठोके 449 रन

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन टीब्रेक के बाद न्यूजीलैंड की पहली पारी 449 रन पर सिमट गई. इस दौरान मैट हैनरी और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट के लिए 104 रन जोड़े.

मैट हैनरी ने ठोका अर्धशतक
345 रन पर 9 विकेट खो चुकी न्यूजीलैंड के लिए दसवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे मैट हैनरी और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट के लिए 104 रन जोड़कर पाक गेंदबाजों के पसीना छुड़ा दिए. हैनरी ने 81 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. वहीं एजाज पटेल ने 78 गेंदों पर 35 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 4 चौके लगाए.

न्यूजीलैंड की सधी हुई शुरूआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत सधी हुई रही. सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और ड्वेन कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों जमकर परीक्षा ली. दोनो ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े. इस दौरान लैथम 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्होने अपनी पारी में 100 गेदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए.

कॉनवे आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 191 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 122 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले केन विलियमसन इस मैच में 36 रन ही बना सके. इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम बौलेंड ने 51 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और आगा सलमान ने शुरूआती सफलताएं दिलाई. उन्हे तीन-तीन विकेट मिले. इसके अलावा चार विकेट अबरार अहमद ने लिए.

दोनो टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तानः बाबर आज़म (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शान मोहम्मद, सऊद शकील, आगा सलमान, हसन अली, नसीम शाह, अबरार अहमद और मीर हम्जा.

न्यूजीलैंडः टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, ड्वेन कॉनवे, केन विलियमस, हेनरी निकोलस, डारले मिशेल, टॉम बिलेंडेल (विकेटकीपर), मिशेल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here