Home SPORTS CRICKET उमरान मलिक-शिवम मावी का धमाल, आखिरी गेंद पर इंडिया ने जीता मैच, ये धुरंधर हुए मालामाल, IND ने रचा इतिहास

उमरान मलिक-शिवम मावी का धमाल, आखिरी गेंद पर इंडिया ने जीता मैच, ये धुरंधर हुए मालामाल, IND ने रचा इतिहास

0
उमरान मलिक-शिवम मावी का धमाल, आखिरी गेंद पर इंडिया ने जीता मैच, ये धुरंधर हुए मालामाल, IND ने रचा इतिहास

शिवम मावी (Shivam Mavi) के दम पर भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को पहले टी20 मैच में 2 रनों से हरा दिया है। 163 रनों के जवाब में भारत ने मेहमानों को 20 ओवर में 160 रनों पर रोक दिया। मुंबई में मिली जीत के बाद भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब दूसरा मैच गुरुवार को पुणे की मेजबानी में होगा, जिसे जीतकर हार्दिक (Hardik Pandya) की सेना सीरीज भी जीतना चाहेगी।

टीम इंडिया के 163 रनों के लक्ष्य से श्रीलंका की टीम 2 रन दूर रह गई। भारतीय गेंदबाजों ने उनको 160 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। उनके लिए दासुन शनाका ने 27 गेंदों में धुआंधार 45 रन जरूर बनाए, पर वे मैच फिनिश नहीं कर पाए। शनाका ने 3 चौके और 3 छक्के मारे। इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 28 और वानिंदु हसरंगा ने 21 रनों का योगदान दिया।

अक्षर पटेल के अंतिम ओवर में श्रीलंका को 13 रन की दरकार थी। लेकिन पटेल ने केवल 10 रन दिए और रनआउट के रूप में 2 विकेट भी गिराए। चमिका करुणारत्ने 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल रहे तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर श्रीलंका के 4 खिलाड़ियों को डग-आउट रवाना किया। इसके अलावा उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Imageटीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि ईशान किशन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी 27 रन पट टूट गई। टी20आई डेब्यू कर रहे गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। वहीं ईशान के बल्ले से 37 रन आए।

Imageसूर्यकुमार यादव 7 और संजू सैमसन 5 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 29 रनों की पारी खेली। दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 23 गेंदों में 41 रन जड़ दिए। इस पारी में उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के देखने को मिले। हुड्डा का साथ अक्षर पटेल ने 20 बॉल में 31 रनब नाकर दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 68 रन जोड़े।

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका, महीश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, धनंजय डिसिल्वा और वानिंदु हसरंगा की झोली में एक-एक विकेट आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here