Home SPORTS CRICKET मिस्बाह उल हक़ के बेटे फहाम ने 250 के स्ट्राइक से ठोके रन, घातक गेंदबाजी से जबड़े से छीनी जीत, 666..इमरान नजीर चमके

मिस्बाह उल हक़ के बेटे फहाम ने 250 के स्ट्राइक से ठोके रन, घातक गेंदबाजी से जबड़े से छीनी जीत, 666..इमरान नजीर चमके

0
मिस्बाह उल हक़ के बेटे फहाम ने 250 के स्ट्राइक से ठोके रन, घातक गेंदबाजी से जबड़े से छीनी जीत, 666..इमरान नजीर चमके

मेगा स्टार लीग का दसवां मैच BALOCH WARRIORS और ISLAMABAD ROYALS के मध्य खेला गया. मैच (BALOCH WARRIORS won by 35 Run(s) (12/22/2022)) में बलूच की टीम ने जीत दर्ज की.

पहले खेलते हुए BALOCH WARRIORS ने सलमान फैसल के 32 रन, अली नासिर 48 रन (18 गेंद, 6 छक्के) और अदनान अकमल के 16 रन की मदद से 135/6 रन बनाये. जवाब में इस्लामाबाद रॉयल्स की को इमरान नजीर ने 10 गेंद पर तीन छक्के और दो चौके जड़ते हुए 28 रन बनाकर तेजतर्रार शुरुआत दिलाई.

उल्फत ने 30 रन और हसन ने 12 रन बनाये. इस्लामाबाद रॉयल्स की टीम दस ओवर में सिर्फ 100 रन ही बना सकी. BALOCH WARRIORS के लिए मोहम्मद वसीम ने दो ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया. BALOCH WARRIORS की तरफ से मिस्बाह हल हक़ के बेटे फहाम उल हक़ ने 5 गेंद पर छक्का व चौका जड़ते हुए 12 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया.

पिछले मैच का हाल-

मेगा स्टार लीग का नौवा मैच PESHAWAR PATHANS और KARACHI KNIGHTS के मध्य खेला गया. मैच में पेशावर की टीम ने जीत (PESHAWAR PATHANS won by 4 Wkt(s) (12/22/2022) दर्ज की. मुकाबले में पहले खेलते हुए कराची की टीम ने 112/6 रन बनाये. कराची की तरफ से शाहिद अफरीदी ने 7 गेंद पर 20 रन बनाये. अब्दुल रज्जाक के बेटे अली रज्जाक ने 14 गेंद पर 5 छक्के जड़ते हुए 41 रन कूट दिए.

अदुल्लाह एजाज ने 24 रन का योगदान दिया. जवाब में PESHAWAR PATHANS की टीम मिस्बाह के 31 रन, कासमी के 18 रन, जुल्कफिल के 24 रन और फैजान के 18 रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया. अली रज्जाक ने पिता अब्दुल रज्जाक को शून्य पर पवेलियन भेजा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here