Home SPORTS CRICKET 664444..रिचा घोष 19वें ओवर में बनी कोहली, 19 गेंद खेल उड़ाई AUS की धज्जियां, आखिरी ओवर में टीम इंडिया हारी सीरीज

664444..रिचा घोष 19वें ओवर में बनी कोहली, 19 गेंद खेल उड़ाई AUS की धज्जियां, आखिरी ओवर में टीम इंडिया हारी सीरीज

0
664444..रिचा घोष 19वें ओवर में बनी कोहली, 19 गेंद खेल उड़ाई AUS की धज्जियां, आखिरी ओवर में टीम इंडिया हारी सीरीज

पांच मैचों (India Women vs Australia Women, 5 T20I) की टी 20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे हो गई है। चौथे टी 20 (India Women vs Australia Women, 4th T20I) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी और 7 रन से मुकाबला हार गई। ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे टी 20 मैच (India Women vs Australia Women, 4th T20I) में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की। टीम की ओर से एलिस पेरी ने तूफानी पारी खेली।

India Women vs Australia Women, 4th T20I में पेरी ने 42 गेंदों में 7 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद 72 रन जड़े। पैरी के साथ मिडल ऑर्डर में ग्रेस हैरिस ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन ठोके। एश्ले गार्डनर ने 27 गेंदों में 42 और कप्तान एलिसा हेली ने 21 गेंदों में 30 रन जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 188 रन बना दिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम तीन ओवरों में टीम इंडिया को 41 रन बनाने थे। टीम इंडिया की पारी के 18वें ओवर में एक विकेट गिरा और सिर्फ 3 रन बने। इसके बाद टीम इंडिया की हार लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन 19वें ओवर में रिचा घोष ने गदर मचा दिया।

India Women vs Australia Women, 4th T20I में रिचा ने हीथर ग्राहम की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर छक्का और तीसरी पर चौका ठोक सनसनी मचा दी। हालांकि टीम इंडिया अगली तीन गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना सकी।

India Women vs Australia Women, 4th T20I में टीम इंडिया को लास्ट ओवर में 19 रन बनाने थे। दीप्ति शर्मा ने इस ओवर में दो चौके ठोके। रिचा और दीप्ति ने दौड़कर 4 रन लिए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकीं। रिचा घोष ने 19 गेंदों में चार चौके-दो छक्के ठोक नाबाद 40 रन जड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here