Home SPORTS CRICKET 13 छक्के-चौके, क्लार्क ने धुआंधार शतक ठोक शादाब की टीम को रौंदा, टिम डेविड ने 17 गेंद खेल उड़ाया गर्दा

13 छक्के-चौके, क्लार्क ने धुआंधार शतक ठोक शादाब की टीम को रौंदा, टिम डेविड ने 17 गेंद खेल उड़ाया गर्दा

0
13 छक्के-चौके, क्लार्क ने धुआंधार शतक ठोक शादाब की टीम को रौंदा, टिम डेविड ने 17 गेंद खेल उड़ाया गर्दा

Big Bash League 2022-23 का चौथा मैच Melbourne Stars और Hobart Hurricanes के मध्य खेला गया. Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes मैच में मेलबर्न की टीम ने 38 रन से जीत दर्ज की. Melbourne Stars की टीम में जो क्लार्क की शतकीय पारी आकर्षण का केंद्र रही.

क्लार्क ने होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाकर मेलबर्न स्टार्स को 38 रनों की बड़ी जीत दिलाई. जो क्लार्क ने अपनी शतकीय पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए. उनकी इस पारी के दम पर मैच (Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes) में मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए.

जवाब में होबार्ट हरीकेंस की टीम 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी. होबार्ट का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes मैच में कप्तान मैथ्यू वेड ने 35 रन जरूर बनाए. इस दौरान वेड का स्ट्राइक रेट 100 ही रहा. बेन मैक्डरमॉ 17, डार्सी शॉर्ट 15 रन बनाकर आउट हुए.

Imageपाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. टिम डेविड ने आखिर में 17 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए 24 रन बनाए. मैच (Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes) मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सधी शुरुआत की. जो क्लार्क ने थॉमस रॉजर्स के साथ मिलकर पावरप्ले के 4 ओवर में 46 रन जोड़े.

Melbourne Stars vs Hobart Hurricanes मैच में टीम का स्कोर 4.3 ओवर में ही 50 पार हो गया. मेलबर्न स्टार्स ने पहले 10 ओवर में 82 रन बनाए. इस दौरान जो क्लार्क ने 35 गेंदों में 50 रन बनाए. मेलबर्न की तरफ से मार्कस स्टोयनिस लगातार दूसरे मैच में खाता नही खोल सके. इसके बाद क्लार्क ने 65 गेंदों में 100 रन बनाकर टीम को 183 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. आखिर में टीम ने 38 रन से जीत दर्ज की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here