Home SPORTS CRICKET रोहित-कोहली व राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी, पांड्या व धवन को मिली कप्तानी, जडेजा व उमरान मलिक की वापसी

रोहित-कोहली व राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी, पांड्या व धवन को मिली कप्तानी, जडेजा व उमरान मलिक की वापसी

0
रोहित-कोहली व राहुल की टीम इंडिया से छुट्टी, पांड्या व धवन को मिली कप्तानी, जडेजा व उमरान मलिक की वापसी

दूसरे सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने दस विकेट से शिकस्त. सेमीफाइनल में 169 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 170 रन बना लिए. हार के बाद टीम इंडिया की कड़ी आलोचना हो रही है. टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग उठ रही है. टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से मैच खेलने हैं.

टीम इंडिया ने चार सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है. वहीं इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज होगी.

जिसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बड़ी खबर ये है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान होंगे, वो टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. चेतन शर्मा ने सोमवार को टीम की घोषणा की. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से आराम दिया है.

वहीं शिखर धवन वनडे टीम की कमान संभालेंगे. पंत को न्यूजीलैंड टी20 और वनडे सीरीज दोनों के लिए भी उपकप्तान चुना गया है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित, कोहली और राहुल की वापसी होगी. वहीं बड़ी खबर ये है कि दिनेश कार्तिक को टी20 टीम में मौका नहीं मिला है.

Imageन्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम– हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक

I Would Have Picked Umran Malik": Ex-India Selector On T20 World Cup Squad | Cricket Newsन्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम– शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल,  श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल,  रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here