Home SPORTS CRICKET VIDEO:सेमीफाइनल हारकर फूट-फूटकर रोये हिटमैन रोहित, शमी-कोहली ने छुपाया मुंह, पांड्या का टूटा दिल

VIDEO:सेमीफाइनल हारकर फूट-फूटकर रोये हिटमैन रोहित, शमी-कोहली ने छुपाया मुंह, पांड्या का टूटा दिल

0
VIDEO:सेमीफाइनल हारकर फूट-फूटकर रोये हिटमैन रोहित, शमी-कोहली ने छुपाया मुंह, पांड्या का टूटा दिल

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल (India vs England, 2nd Semi-Final) भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला गया। सेमीफाइनल (India vs England, 2nd Semi-Final) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

https://twitter.com/theehsanulhaq01/status/1590669600458670081

मैच (India vs England, 2nd Semi-Final) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन बना लिए। India vs England, 2nd Semi-Final में इंग्लैंड की टीम ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया।

Imageभारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। India vs England, 2nd Semi-Final में भारत के छह में से चार गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए।

Imageइंग्लिश टीम ने बहुत आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया और भारत पर बड़ी जीत दर्ज की. वहीं इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान (Rohit Sharma) वापसी डग आउट में रोते हुए नज़र आए. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है.

Imageभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ पूरे 10 विकेट से मैच गंवाने के बाद डग आउट में इमोशनल होते हुए नज़र आए. वहीं हार्दिक पांड्या और कोहली भी निराश नजर आये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here