Home SPORTS CRICKET पाकिस्तान की जीत चाहेगी टीम इंडिया, 15 साल बाद बना अद्भुत संयोग, वरदान साबित होगा पाक का सेमीफाइनल!

पाकिस्तान की जीत चाहेगी टीम इंडिया, 15 साल बाद बना अद्भुत संयोग, वरदान साबित होगा पाक का सेमीफाइनल!

0
पाकिस्तान की जीत चाहेगी टीम इंडिया, 15 साल बाद बना अद्भुत संयोग, वरदान साबित होगा पाक का सेमीफाइनल!

टी-20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल न्यूजीलैंड की टक्कर पाकिस्तान से होगी.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा. पाक और कीवी टीम के मध्य मुकाबला सिडनी के मैदान पर बुधवार (9 नवंबर) को खेला जाएगा. आंकड़ों के हिसाब से पाक की जीत नजर आ रही है. 1992 से लेकर अब तक पाकिस्तान और कीवी टीम की तीन बार सेमी फाइनल में भिड़ंत हुई हैं.

इसमें तीनों ही बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. पाक ने पहली बार 1992 विश्वकप के सेमीफाइनल में हराया. वहीं 1999 विश्वकप के सेमीफाइनल में हराया. 2007 के टी-20 सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. पाक ने 2007 में न्यूजीलैंड को रौंदकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.

New Zealand Tour of Pakistan Cancelled due to security concern by NZC, PCB  left over helpless | Pakistan में हाई वोल्टेज ड्रामा! न्यूजीलैंड ने दिखाया  ठेंगा, मैच से चंद मिनट पहले कैंसिलजहाँ टीम इंडिया ने पाक को शिकस्त देकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. 15 साल बाद एक बार फिर से वही स्थिति है. पाक की टक्कर कीवी टीम से है. ऐसे में भारतीय फैन्स चाहते है कि 15 साल पहले वाला इतिहास फिर से दोहराया जाए और टीम इंडिया एक बार फिर टी 20 विश्व कप जीते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here