Home SPORTS CRICKET श्रेयस अय्यर के तूफ़ान में उड़ी पुजारा की टीम, शिवम दुबे-अमन हाकिम खान ने मचाया धमाल, मुंबई की सेमीफाइनल में एंट्री

श्रेयस अय्यर के तूफ़ान में उड़ी पुजारा की टीम, शिवम दुबे-अमन हाकिम खान ने मचाया धमाल, मुंबई की सेमीफाइनल में एंट्री

0
श्रेयस अय्यर के तूफ़ान में उड़ी पुजारा की टीम, शिवम दुबे-अमन हाकिम खान ने मचाया धमाल, मुंबई की सेमीफाइनल में एंट्री

भारत में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) में आज चारों क्वार्टर फाइनल मैच समाप्त हो गए. पंजाब, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और मुंबई की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं.

मुंबई vs सौराष्ट्र, क्वार्टर फाइनल 4 (Mumbai vs Saurashtra, Quarter Final 4)

इस मुकाबले (Mumbai vs Saurashtra, Quarter Final 4) में मुंबई की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. मैच (Mumbai vs Saurashtra, Quarter Final 4) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 8 विकेट पर 166 रन बनाए.

सौराष्ट्र की तरफ से प्रेरक मांकड़ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. पुजारा 12 रन बनाकर आउट हुए. जवाबा में मुंबई ने 8 विकेट पर 168 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. श्रेयस अय्यर ने 40 रन बनाए. दुबे ने ताबड़तोड़ 25 रन और अमन हाकिम खान 14 रन बनाये.

बंगाल vs हिमाचल प्रदेश, क्वार्टर फाइनल 3 (Himachal Pradesh vs Bengal, Quarter Final 3)

मैच (Himachal Pradesh vs Bengal, Quarter Final 3) में बंगाल की टीम को हिमाचल के सामने 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले (Himachal Pradesh vs Bengal, Quarter Final 3) में बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 199 रनों का स्कोर हासिल किया.

शाहबाज अहमद के बल्ले से 59 रनों की पारी आई. शाहबाज ने अपनी पारी में 4 छक्के और 4 चौके लगाये. ऋत्विक चौधरी ने 11 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 32 रन बनाये. वहीं अग्निव ने 10 गेंद पर तीन छक्के जड़ते हुए 28 रन बनाये.

Imageजवाब में खेलते हुए हिमाचल प्रदेश ने 6 विकेट पर 200 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. अक्ष वशिष्ट ने नाबाद 76 रन जड़े. निखिल ने 50 रन बनाये और ऋषि धवन ने 3 गेंद पर 2 चौके जड़कर 9 रन बनाकर नाबाद रहे. हिमाचल ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

हिमाचल प्रदेश स्क्वाड प्लेइंग- प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), एकांत सेन, सुमीत वर्मा, ऋषि धवन (कप्तान), निखिल गंगटा, आकाश वशिष्ठ, मयंक डागर, कंवर अभिनय सिंह, वैभव अरोड़ा, पंकज जायसवाल, नितिन शर्मा.

बंगाल स्क्वॉड प्लेइंग- अभिमन्यु ईश्वरन (c), अग्निव पान (wk), सुदीप कुमार घरामी, ऋत्विक चौधरी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, प्रदीप्त प्रमाणिक, आकाश दीप, रंजोत सिंह, रवि कुमार, मुकेश कुमार, करण लाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here