Home SPORTS CRICKET एक भाई शेर तो दूसरा सवा शेर, क्रिकेटर भाइयों की इन 12 जोड़ियों पर फिट बैठती है ये लाइन, लिस्ट में कई भारतीय

एक भाई शेर तो दूसरा सवा शेर, क्रिकेटर भाइयों की इन 12 जोड़ियों पर फिट बैठती है ये लाइन, लिस्ट में कई भारतीय

0
एक भाई शेर तो दूसरा सवा शेर, क्रिकेटर भाइयों की इन 12 जोड़ियों पर फिट बैठती है ये लाइन, लिस्ट में कई भारतीय

क्रिकेट जगत में अब तक कई भाइयों की जोड़ियाँ साथ में धमाल मचा चुकी है. लीजेंड्स लीग में पठान बन्धु जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको क्रिकेट जगत की कुछ ऐसी ही भाइयों जोडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साथ में क्रिकेट खेला है. आइये जानें-

१- इरफान और यूसुफ पठान

legends cricket league yusuf pathan 40 ball 80 runs helps imr beat asl irfan  pathan also allround performance - Legends League Cricket में पठान बंधुओं  का जलवा: 39 साल के यूसुफ नेइरफान और यूसुफ पठान ये दोनों भाई टीम इंडिया के ऑलराउंडर के रूप में माने जाते हैं। 29 वर्षीय इरफान 29 टेस्ट और 120 वन-डे मैच खेले हैं, जबकि उसके बड़े भाई यूसुफ की गिनती टीम इंडिया के धामाकेदार बल्लेबाजों में की जाती है। आईपीएल 2018 में यूसुफ सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे। दोनों भाइयों की जोड़ी गजब की थी।

२- एंडी और ग्रांट फ्लावर

Grant and Andy Flower were two of the most accomplished batsmen Zimbabwe  cricket has ever seen. While Grant is a batting consultant to current  Zimbabwe cricket team, Andy is in the middleएंडी फ्लोवर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज थे, जबकि ग्रांट इसी टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज। एंडी 63 मैचों में 4794 रन बनाए हैं, जबकि इनके छोटे भाई ग्रांट फ्लावर के नाम ने 67 मौचों में 3457 रन दर्ज हैं।

३- मार्टिन और जेफ क्रोव
मार्टिन क्रोव न्यूजीलैंड के पू्र्व महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 77 टेस्ट मैचों में 5444 रन बनाए हैं, जबकि उनके भाई जेफ के नाम 39 टेस्ट मैचों में 1601 रन दर्ज हैं।

४- कृणाल और हार्दिक पांड्या
हार्दिक-क्रुणाल का T20 विश्व कप में खेलना मुश्किल, ये 2 गेंदबाज पड़ रहे हैं  भारी | Hardik pandya and Krunal pandya difficult to play in T20 World Cup -  Hindi MyKhelटीम इंडिया में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या दोनों भाई ‘पांड्या ब्रदर्स’ के नाम से काफी मशहूर हैं। दोनों भाई ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं। हार्दिक ने 38 वन-डे, 7 टेस्ट मैच खेले हैं। वन-डे में उनके नाम 49 विकेट और 628 रन दर्ज हैं, जबकि टेस्ट में उन्होंने 368 रन बनाए हैं। वहीं, क्रुणाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल डेब्यू नहीं कर पाए हैं। दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।

५- ब्रेंडन और नाथन मैकुलम

Brendon and Nathan McCullum are integral parts of New Zealand cricket team.  Brendon is the captain of the side whereas Nathan is a useful all-rounder.ब्रैंडन मैक्कुलम न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। इन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से 101 टेस्ट मैचों में 6453 रन बनाए हैं। आईपीएल में वह बैंगलोर टीम की तरफ से खेले थे। वहीं, ब्रैंडन के बड़े भाई नाथन वन-डे के ऑलराउंड खिलाड़ी हैं। उनके नाम 63 विकेट और 1000 रन दर्ज हैं।

६- मार्क वॉ और स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज मार्क वॉ ने 128 टेस्ट मैचों में 8029 रन बनाए। वहीं, स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान थे। उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 10927 रन बनाए हैं।

७- ब्रेट ली और शेन ली

ब्रेट ली के भाई शेन ली ने भी खेला है ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के पूर्व आक्रामक तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए हैं, जबकि उनके भाई शेन ने अपनी टीम के लिए केवल 45 वन-डे ही खेल पाए हैं।

८- इयान चैपल और ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी व वर्तमान में कमेंटेटर इयान चैपल ने 75 टेस्ट मैचों में 5345 रन बनाए हैं। वहीं, ग्रेग चैपल ने 87 टेस्ट मैचों में 7110 बनाए हैं। ग्रेग टीम इंडिया के पूर्व कोच भी रहे हैं।

९- डेविड और माइकल हसी

बर्थडे स्पेशल: जानिए David Hussey से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें > Live Today |  Hindi TV News Channelडेविड और माइकल हसी ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट और 185 वन-डे मैच खेले हैं। वन-डे में उनके नाम 5442 और टेस्ट में 6235 रन दर्ज हैं। वहीं, डेविड हसी ने 69 वन-डे मैचों में 1796 रन बनाए हैं।

१०- कामरान और उमर अकमल

Kamran Akmal भाई के बैन की रकम भरने के लिए आए आगेपाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपनी टीम की तरफ से 53 टेस्ट मैचों में 2648 रन बनाए हैं, जबकि उनके भाई उमर के नाम 16 टेस्ट में 1000 रन दर्ज हैं।

११- शॉन और मिशेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ओपनर शॉन मार्श ने 23 टेस्ट और 53 वन-डे मैच खेले हैं, जबकि उनके छोटे भाई मिशेल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 48 वन-डे खेले हैं।

१२- मोर्ने मोर्केल और एल्बी मोर्कल

Albie Morkel 25+ Top Best Images And Cool HD Photos - Googlycricket.Netदक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने 79 टेस्ट और 112 वन-डे मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 276, जबकि 112 वन-डे में 186 विकेट दर्ज हैं। वहीं, एल्बी के नाम 58 वन-डे में 50 विकेट के साथ 782 रन दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here