Home SPORTS CRICKET VIDEO:लारा-देवनारायण के छक्के-चौकों की दहल, 53 वर्षीय जयसूर्या ने दिखाया 23 वाला जोश, लंका ने विंडीज को रौंदा

VIDEO:लारा-देवनारायण के छक्के-चौकों की दहल, 53 वर्षीय जयसूर्या ने दिखाया 23 वाला जोश, लंका ने विंडीज को रौंदा

0
VIDEO:लारा-देवनारायण के छक्के-चौकों की दहल, 53 वर्षीय जयसूर्या ने दिखाया 23 वाला जोश, लंका ने विंडीज को रौंदा

रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका लेजेंड्स ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 14 रनों शिकस्त दी. इसके साथ ही Road Safety World Series T20 2022 के फाइनल में लंका ने जगह बना ली. Road Safety World Series T20 2022 के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स की टक्कर भारत से होगी.

Imageसेमीफाइनल मैच में श्रीलंका लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172-9 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम 20 ओवर 158-7 का स्कोर ही बना सकी. वेस्टइंडीज लेजेंड्स की तरफ से नरसिंह देवनाराण ने सबसे अधिक 63 रन बनाये.

Imageमैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स को सनथ जयसूर्या (19 गेंदों में 26 रन, 3 चौके) ने एक बार फिर तूफानी शुरुआत दिलाई. श्रीलंका लेजेंड्स ने पावरप्ले में ही 50 का स्कोर पार कर लिया. हालांकि टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (12 गेंदों में 7 रन), उपुल थरंगा (4 गेंदों में 3 रन) और चमारा सिल्वा (7 गेंदों में 7 रन) ने निराश किया.

Imageआखिर में जीवन मेंडिस (15 गेंदों में 25 रन, 3 चौके, एक छक्का), असेला गुनारत्ने (11 गेंदों में 13* रन) और इसुरु उदाना (11 गेंदों में 16 रन, एक चौका, एक छक्का) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जयरत्ने ने 19 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए.

Imageलक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान ब्रायन लारा ने तेजी से 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. लारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. हालाँकि कुलसेखरा की एक गेंद को अपने विकेट में दे मारे. इसके बाद नरसिंह देवनारायण और ड्वेन स्मिथ (24 गेंदों में 23 रन, तीन चौके) के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई.

हालांकि वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. इसी वजह से वेस्टइंडीज लेजेंड्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 158-7 का स्कोर ही बना पाई. देवनारायण ने 9 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए.

Imageश्रीलंका लेजेंड्स की तरफ से नुवान कुलसेकरा और सनथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट हासिल किये. वहीं इसुरु उदाना, तिलकरत्ने दिलशान और असेला गुनारत्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया. PLAYER OF THE MATCH का खिताब कुलशेखरा (Nuwan Kulasekara) को दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here