Home SPORTS CRICKET उमरान मलिक के आगे रनों को तरसे कीवी बल्लेबाज, ठाकुर-कुलदीप का जलवा, भारत 7 विकेट से जीता

उमरान मलिक के आगे रनों को तरसे कीवी बल्लेबाज, ठाकुर-कुलदीप का जलवा, भारत 7 विकेट से जीता

0
उमरान मलिक के आगे रनों को तरसे कीवी बल्लेबाज, ठाकुर-कुलदीप का जलवा, भारत 7 विकेट से जीता

न्यूजीलैंड ए टीम इस समय भारत के दौरे पर है. इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच इस समय तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसी सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंडिया ए को आसान जीत मिली है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड ए को 7 विकेट से हरा दिया, जिसमें शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में जलवा बिखेरा, जबकि बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार और संजू सैमसन ने हाथ दिखाए.

इस मैच में इंडिया ए के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड ए पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन टीम 40.2 ओवर में 167 रन बनाकर ढेर हो गई. माइकल रिपोन ने 61 रन की पारी खेली, जबकि 36 रन जो वॉकर ने बनाए. 22 रन कप्तान रोबर्ट ओडोनेल ने बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका. यही कारण रहा कि टीम जल्दी ऑल आउट हो गई.

India A beat NZ A India A won by 7 wickets (with 109 balls remaining) - NZ A vs India A, New Zealand A in India, 1st unofficial ODI Match Summary, Report | ESPNcricinfo.com

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए, जबकि 3 विकेट कुलदीप सेन ने चटकाए. 1 विकेट कुलदीप यादव को मिला. उमरान विकेटे लेने में भले ही नाकामयाब रहे हों लेकिन उन्होने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होने 7 ओवर में एक मेडन रखते हुए 27 रन दिए.

इंडिया ए ने 168 रन का लक्ष्य 31.5 ओवर में हासिल कर लिया. रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों में 41 रन बनाए, जबकि रजत पाटीदार ने 41 गेंदों में 45 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन 29 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि राहुल त्रिपाठी के बल्ले से 31 रन निकले. 17 रन पृथ्वी शॉ ने 17 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here