Home SPORTS CRICKET साईं किशोर ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, 94 रन पर सिमटी टीम, 645 रन से टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत

साईं किशोर ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, 94 रन पर सिमटी टीम, 645 रन से टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत

0
साईं किशोर ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, 94 रन पर सिमटी टीम, 645 रन से टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Duleep Trophy 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में South Zone ने North Zone को रिकॉर्ड 645 रन से शिकस्त दी. 740 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में नॉर्थ जोन की टीम 94 रन पर सिमट गयी. इसके साथ ही साउथ जोन ने 645 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम कर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया.

Imageआर. साई किशोर ने पहली पारी में 7 विकेट लेने के अलावा दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. इस तरह से किशोर ने मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया.

Imageसेमीफाइनल मैच में दक्षिण क्षेत्र ने आठ विकेट पर 630 रन पर पहली पारी घोषित की. टीम की तरफ से ओपनर रोहन कुन्नुमल के 143 रन, हनुमा विहारी के 134 रन और विकेटकीपर रिकी भुई के 103 रन बनाये.

Imageजवाब में उत्तर क्षेत्र की पहली पारी 67 ओवर में 207 रन पर सिमट गई. साउथ जोन की ओर से साई किशोर ने 25 ओवर में 70 रन देकर 7 विकेट चटकाए. इस तरह से पहली पारी में दक्षिण को 423 रन की बढ़त मिली. दक्षिण क्षेत्र ने फॉलोऑन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Imageरोहन कुन्नुमल (77) ने मयंक के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 316 रन बनाकर पारी घोषित की. चौथी पारी में नॉर्थ जोन को जीत के लिए 740 रन का लक्ष्य मिला.

Imageउत्तर जोन की टीम पीछा करते हुए महज 94 रन पर सिमट गयी. साई किशोर ने दूसरी पारी में गेंद से 14 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अर्जित किये.  इस तरह से Duleep Trophy 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में South Zone ने North Zone को रिकॉर्ड 645 रन से शिकस्त दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here