Home SPORTS CRICKET VIDEO:इरफान पठान-युसूफ पठान का जलजला, इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

VIDEO:इरफान पठान-युसूफ पठान का जलजला, इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

0
VIDEO:इरफान पठान-युसूफ पठान का जलजला, इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को रौंदा, ये बना मैन ऑफ द मैच

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स (India Maharajas vs World Giants) के मध्य मैच खेला गया. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में आयोजित मैच (India Maharajas vs World Giants) को भारतीय टीम इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने 6 विकेट से अपने नामा किया।

Imageमैच (India Maharajas vs World Giants) में वर्ल्ड जायंट्स की टीम की रौंदा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 8 विकेट पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने आठ गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच पर कब्जा कर लिया। पंकज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Imageवर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के केविन ओ’ब्रायन और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस बीच मसाकाद्जा 15 गेंद में 18 रन बनाए। केविन ओ’ब्रायन ने 31 गेंद खेलकर तूफानी 52 रनों की पारी खेली।

Imageइसके बाद दिनेश रामदीन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। कैलिस 12 और थिसारा परेरा 16 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) की टीम 8 विकेट पर 170 रन बना पाई। इंडिया महाराजा (India Maharajas) के लिए पंकज सिंह ने 26 रन देकर 5 विकेट लिए।

Imageजवाब में खेलते हुए इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने सहवाग का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद पार्थिव पटेल 18 और मोहम्मद कैफ 11 रन बनाकर आउट हो गए। 50 रन पर 3 विकेट गिरने से इंडिया महाराजा (India Maharajas) की स्थिति खराब हो गई।

इस समय युसूफ पठान और तन्मय श्रीवास्तव ने धाकड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने तेज खेलते हुए शतकीय भागीदारी की। दोनों ने भारतीय टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। श्रीवास्तव 39 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए।

युसूफ पठान ने 35 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। इरफ़ान पठान ने 9 गेंद में 3 छक्कों से 20 रन बनाए। इस तरह इंडिया महाराजा (India Maharajas) ने आठ गेंद पहले 6 विकेट से मैच जीत लिया। टिम ब्रेसनन ने वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के लिए 3 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here