Home SPORTS CRICKET स्मृति मंधाना ने 53 गेंद खेल मचाई तबाही, स्नेह राणा की कातिलाना गेंदबाजी, भारत ने इंग्लैंड से सूद समेत लिया बदला

स्मृति मंधाना ने 53 गेंद खेल मचाई तबाही, स्नेह राणा की कातिलाना गेंदबाजी, भारत ने इंग्लैंड से सूद समेत लिया बदला

0
स्मृति मंधाना ने 53 गेंद खेल मचाई तबाही, स्नेह राणा की कातिलाना गेंदबाजी, भारत ने इंग्लैंड से सूद समेत लिया बदला

पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैड के खिलाफ जीत हासिल की। भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

Imageइस मैच में स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर भारत को 8 विकेट से जीत मिली। भारतीय टीम को पहले मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों की सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखने के लिए भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत जरूरी थी।

Imageइंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि मैया बाउचियर ने 34 रन बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज खास नहीं चला।

Imageभारत की तरफ से स्नेह राणा को तीन विकेट मिले, जबकि एक-एक विकेट रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने लिए। 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन तब तक पावरप्ले में टीम ने 55 रन बना लिए थे।

Imageभारत का दूसरा विकेट 77 रन पर गिरा, जब दयालन हेमलता 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना (79 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच अटूट साझेदारी हुई और टीम ने 16.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
स्मृति मंधाना ने 53 गेंद खेल मचाई तबाही, स्नेह राणा की कातिलाना गेंदबाजी, भारत ने इंग्लैंड से सूद समेत लिया बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here