Home SPORTS CRICKET शार्दुल ठाकुर ने खेली ताबड़तोड़ पारी, शतक के करीब भरत, 148 गेंद खेल प्रियांक पांचाल ने मचाया गदर

शार्दुल ठाकुर ने खेली ताबड़तोड़ पारी, शतक के करीब भरत, 148 गेंद खेल प्रियांक पांचाल ने मचाया गदर

0
शार्दुल ठाकुर ने खेली ताबड़तोड़ पारी, शतक के करीब भरत, 148 गेंद खेल प्रियांक पांचाल ने मचाया गदर

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच (India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test) हुबली में में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

ImageIndia A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test के दूसरे दिन हमें 66 ओवर का खेल देखना को मिला. India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 229/6 का स्कोर बना लिया था. दूसरे दिन श्रीकर भरत 74 और राहुल चाहर 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

Imageइससे पहले India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरा भारत को 12वें ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज ईश्वरन 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए.

Imageटीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला नहीं चला और वह महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रजत पाटीदार और तिलक वर्मा क्रमशः 4 और 0 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test के दूसरे दिन भारत का स्कोर 68/4 हो गया.

Imageहालाँकि एक छोर से कप्तान प्रियंक पांचाल डटे हुए थे. प्रियांक को टीम इंडिया के विकेटकीपर श्रीकर भरत का बेहतरीन साथ मिला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 117 रन जोड़े. इस बीच पांचाल और भरत ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. हालाँकि पांचाल दुर्भाग्यशाली रहे शतक से चूक गए.

Lord Shardul Thakur has just scored a half century from just 32 balls. Insane striking : r/Cricketपांचाल 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया और 26 रन की पारी खेली. दूसरे दिन न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी, लोगन वान बीक ने दो-दो विकेट लिए. वहीं रचिन रविंद्र और सीन सोलिआ को एक-एक सफलता मिली. India A vs New Zealand A, 2nd unofficial Test में टीम इंडिया बेह्तरे स्थिति में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here