Home SPORTS CRICKET शुभमन बने टीम इंडिया के कप्तान, सरफराज-शाहबाज को मिला मौका, शम्स मुलानी की चमकी किस्मत

शुभमन बने टीम इंडिया के कप्तान, सरफराज-शाहबाज को मिला मौका, शम्स मुलानी की चमकी किस्मत

0
शुभमन बने टीम इंडिया के कप्तान, सरफराज-शाहबाज को मिला मौका, शम्स मुलानी की चमकी किस्मत

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गयी है.

Imageटीम में कई युवा खिलाडियो को तरजीह दी गयी है. हाल ही में BCCI बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम इंडिया में न्यू जीलैंड के विरुद्ध यशस्वी जायसवाल समेत कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं. टीम इंडिया में लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी मौका दिया गया है.

Shams Mulani profile and biography, stats, records, averages, photos and videosलेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी मुंबई की तरफ से पिछले काफी समय से घरेलू मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर, जलज सक्सेना और शाहबाद अहमद को भी टीम में चुना गया है. घरेलू क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिलेगौर रहा है.

Mumbai Batsman Sarfaraz Khan Scored 982 Runs At An Average Of 122.75 In The Ranji Trophy Season 2021-22 | Sarfaraz Khan: 122 की औसत, 4 शतक और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 275; सरफराज खानटीम इंडिया को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 चार दिवसीय मुकाबले बेंगलुरू में खेलने हैं. सीरीज का पहला मैच 1-4 सितंबर तक, दूसरा मैच 8-11 सितंबर तक और तीसरा मैच 15-18 सितंबर के मध्य तक खेला जाएगा. फ़िलहाल गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के सतह जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं.

Imageवेस्टइंडीज टूर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. शम्स ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 6 मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं. वहीँ अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में भी उन्होंने 29 विकेट हासिल किये थे.

टीम इंडिया:

IPL 2022: शाहबाज अहमद ने मचाया धमाल, राजस्थान से ऐसे छीना मैच, कोहली ने भी किया 'सैल्यूट' - ipl 2022 Shahbaz Ahmed made brilliant 45 runs as rcb beat rr by four wickets tspo - AajTakशुभमन गिल (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), यश दूबे, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद और मनिशंकर मूरासिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here