Home SPORTS CRICKET मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, टूटा युवराज-कोहली व लारा का रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, टूटा युवराज-कोहली व लारा का रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

0
मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, टूटा युवराज-कोहली व लारा का रिकॉर्ड, बने ऐसे पहले बल्लेबाज

रॉटरडैम में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को सात विकेट से शिकस्त दी. दूसरे ODI में नीदरलैंड को हराकर तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मुकाबले में मेजबान नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 186 रन बनाए.

Imageजवाब में पाक ने बाबर आजम (57), मोहम्मद रिजवान (69*) और आगा सलमान (50*) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 82 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेली. रिजवान ने अपने करियर का छठा अर्धशतक जड़ा.

Imageसलमान ने 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. रिजवान पाक की तरफ से तीनों फोर्मेट में 1000 रन के आँकड को पार करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं. नीदरलैंड के विरुद्ध अर्द्धशतक जड़कर रिजवान ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन के आंकड़े को पार किया.

Imageरिजवान (45 मैच) ने सबसे तेज 1000 रन के आंकड़े को पार करने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ा. युवराज ने विंडीज के विरुद्ध 49वें मैच में एक हजार रन पुरे किये थे. बाबर आजम ने नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 57 रन बनाए.

Imageबाबर ने जिसमें उन्होने 7 चौके लगाए थे. इसके साथ ही उन्होने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर सबसे तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज औसत से 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनका औसत 65.88 है.

https://twitter.com/BBARMY56/status/1560261037647364098

इस मामले में उन्होने विराट कोहली (60.52), केन विलिमसन (50.50) और ब्रायन लारा (45.84) को पछाड़ा. वहीँ नीदरलैंड के टॉम कूपर संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले डच बल्लेबाज बन गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here