Home SPORTS CRICKET एशिया कप से पहले बाबर-फखर ने उड़ाया गर्दा, नसीम शाह भी चमके, पाकिस्तान ने 14 रन से जीता मैच

एशिया कप से पहले बाबर-फखर ने उड़ाया गर्दा, नसीम शाह भी चमके, पाकिस्तान ने 14 रन से जीता मैच

0
एशिया कप से पहले बाबर-फखर ने उड़ाया गर्दा, नसीम शाह भी चमके, पाकिस्तान ने 14 रन से जीता मैच

एशियाकप से पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान और कप्तान बाबर आज़म ने शानदार फॉर्म का मुज़ाहयरा दिखाया. उन्होने नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हुए टीम को 16 रन से जीत दिलाई. पाकिस्तान ने फखर जमान (109) के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 314 रन बनाए. इसके बाद नीदरलैंड ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नाबाद अर्धशतक के दम पर 298 रन बनाए लेकिन लक्ष्य से पीछे रह गया. इस जीत से पाकिस्तान ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब दूसरा वनडे 18 अगस्त को रोटरडैम के इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Image

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम को शुरुआती झटका 10 रन के टीम स्कोर पर लगा, जब इमाम उल हक (2) को किंगमा ने lbw आउट कर दिया. इसके बाद फखर जमां और बाबर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी की. बाबर ने 85 गेंदों पर 74 रन की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, फखर ने 109 गेंदों पर 109 रन बनाने के दौरान 12 चौके और 1 छक्का जड़ा. फखर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

शादाब खान 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 28 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. आगा सलमान ने 16 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 27 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड के लिए बैस डी लीड और वैन बीक ने 2-2 विकेट लिए जबकि किंगमा को 1 विकेट मिला.

Image

315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 3 विकेट 62 रन तक गिर गए. ओपनर विक्रमजीत सिंह (65) एक छोर पर जमे रहे और उन्होंने टॉम कूपर (65) के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. टॉम ने 54 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े जबकि विक्रमजीत ने 98 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 5 चौके लगाए.

Image

इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की. हालांकि टीम 300 के आंकड़े को पार नहीं कर पाई. स्कॉट 60 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here