Home SPORTS CRICKET कीवी बल्लेबाज ने 6 छक्के लगाकर मचाया तहलका, 41 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी, NZ ने 90 रन से जीता मैच

कीवी बल्लेबाज ने 6 छक्के लगाकर मचाया तहलका, 41 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी, NZ ने 90 रन से जीता मैच

0
कीवी बल्लेबाज ने 6 छक्के लगाकर मचाया तहलका, 41 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी, NZ ने 90 रन से जीता मैच

जमैका के सबीना पार्क पर खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कैरोबियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी.

Image

ग्लेन फिलिप्स ने खेली तूफानी पारी
टी20 क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाने के बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 215 रन तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये. वेस्टइंडीज टीम जवाब में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी.

Image

फिलिप्स ने तीसरे विकेट के लिये डेवोन कोंवे (42 रन) के साथ 71 रन जोड़े. उन्होंने डेरिल मिशेल के साथ 83 रन की साझेदारी की. मिशेल ने 20 गेंद में 48 रन बनाये. वेस्टइंडीज ने छह विकेट 40 रन पर गंवा दिये थे, जिसके बाद सातवें विकेट के लिये रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल ने 35 रन जोड़े. हेडन वॉल्श और ओबेद मैकॉय ने आखिरी विकेट के लिये 38 रन की नाबाद साझेदारी की.

मिशेल सेंटनर-मिशेल ब्रेसवेल की कातिलाना गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन 11वे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे ओबे मैकॉय ने बनाए. उन्होने 15 गेंदों पर 23 रन बनाए. इसके अलावा रोमन पावेल ने 21 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सेंटनर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल ब्रेसवैल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टी20 मैच रविवार को यहीं खेला जायेगा, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here