Home SPORTS CRICKET हारा पाकिस्तान खुश हुआ भारत, WTC फाइनल के लिए लगाई लंबी छलांग, लंका की टॉप 3 में धांसू एंट्री, देखें पॉइंट टेबल

हारा पाकिस्तान खुश हुआ भारत, WTC फाइनल के लिए लगाई लंबी छलांग, लंका की टॉप 3 में धांसू एंट्री, देखें पॉइंट टेबल

0
हारा पाकिस्तान खुश हुआ भारत, WTC फाइनल के लिए लगाई लंबी छलांग, लंका की टॉप 3 में धांसू एंट्री, देखें पॉइंट टेबल

दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 246 रनों से हरा दिया है। गॉल (Galle) में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को चौथी पारी में जीत के लिए 508 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई।

पाक की तरफ से दूसरी पारी में बाबर आजम (Babar Azam) ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने 5 विकेट झटके। दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका की इस जीत के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी परसमाप्त हुई।

Imageगौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम ने पहला टेस्ट 4 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इसके अलावा श्रीलंका की इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table) में बड़ा उलटफेर हुए हैं।

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने पॉइंट टेबल में बनाई टॉप-3 में जगह

Imageदूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में टॉप-3 में जगह बना ली है। लंका की टीम ने पाकिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ते हुए नंबर 3 का स्थान कब्जाया। टेस्ट चैम्पियनशिप में अब 10 मैचों में 53.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ श्रीलंकाई टीम नंबर 3 पर पहुंच गई है।

Imageवहीं पाकिस्तान 56 पॉइंट्स और 51.85 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गया है। 9 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की ये चौथी हार है। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम पांचवें से छठे नंबर पर फिसल गई है।

पॉइंट टेबल में टीम इंडिया से पिछड़ा पाकिस्तान

Imageश्रीलंका की पाकिस्तान पर 246 रनों की जीत के बाद टीम इंडिया चौथे पायदान पर कायम है। हालांकि अब पाकिस्तान की टीम भारत से एक स्थान नीचे खिसक कर नंबर पर 5 पहुंच गई है। जबकि श्रीलंका भारतीय टीम से एक स्थान ऊपर यानि तीसरे पायदान पर आ गई है।

Imageअन्य टीमों की बात करें तो इंग्लैंड (33.33) सातवें, न्यूजीलैंड (25.93) आठवें और बांग्लादेश (13.33) नौवें पायदान है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका 71.43 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 70 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है।

एक नजर PAK vs SL दूसरे टेस्ट मैच के संक्षिप्त स्कोर पर

श्रीलंका पहली पारी: 378/10 (103 ओवर), दिनेश चांदीमल- 80 (137), नशीम शाह- 3/58
पाकिस्तान पहली पारी: 231/10 (88.1 ओवर), आग़ा सलमान- 62 (126), रमेश मेंडिस- 5/47
श्रीलंका दूसरी पारी: 360/8d (91.5 ओवर), धनंजय डिसिल्वा- 109 (171), नशीम शाह- 2/44
पाकिस्तान दूसरी पारी: 261/10 (77.0 ओवर), बाबर आजम- 81 (146), प्रभात जयसूर्या- 5/117

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here