Home SPORTS CRICKET टूट गया रोहित शर्मा का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड, गुप्टिल ने रचा इतिहास, बने दुनिया में नम्बर 1

टूट गया रोहित शर्मा का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड, गुप्टिल ने रचा इतिहास, बने दुनिया में नम्बर 1

0
टूट गया रोहित शर्मा का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड, गुप्टिल ने रचा इतिहास, बने दुनिया में नम्बर 1

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होने रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
गुप्टिल ने यह उपलब्धि अपनी 40 रनों की पारी के साथ हासिल की. उन्होने 31 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए. गुप्टिल के नाम अब इस फॉर्मेट में कुल 3399 रन हो चुके हैं, जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 3379 रन हैं. यानी रोहित अब इस कीवी बल्लेबाज से 20 रन पीछे हैं. गुप्टिल इस सीरीज में अभी और आगे जा सकते हैं क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम स्कॉटलैंड दौरे पर दो टी20I और एक वनडे मैच की सीरीज खेलने आई है.

रोहित से तेज गुप्टिल की रफ्तार
अगर मार्टिन गुप्टिल और रोहित शर्मा के मैचों की तुलना की जाएं, तो गुप्टिल ने रोहित शर्मा से तेज रफ्तार से ये रन बनाए हैं. उन्होंने अभी तक सिर्फ 116 टी20I मैच ही खेले हैं, जिसमें 2 शतक और 20 हाफ सेंचुरी की बदौलत ये 3379 रन बनाए हैं. वहीं रोहित की अगर बात करें तो उन्होंने 128 मैचों में 4 शतक और 26 हाफ सेंचुरी की बदौलत 3379 रन बनाए.

Martin Guptill | New Zealand cricket player profile | The Cricketer

छक्के लगाने में भी रोहित से आगे
इस फॉर्मेट में दोनों बल्लेबाजों के चौके-छक्कों की अगर बात करें तो चौकों के मामले में भले रोहित शर्मा गुप्टिल से 4 कदम आगे हों लेकिन छक्कों की तुलना में वह गुप्टिल से 12 छक्के पीछे हैं. गुप्टिल ने अब तक 297 चौके और 169 छक्के जड़े हैं, जबकि रोहित ने 303 चौके और 157 छक्के अपने नाम किए हैं.

रोहित शर्मा के पास हालांकि गुप्टिल से रिकॉर्ड वापस छीनने का मौका होगा. टीम इंडिया को शुक्रवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित के पास एक बार फिर गुप्टिल से आगे निकलने का मौका होगा.

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
1- मार्टिन गुप्टिल (3399 रन)
2- रोहित शर्मा (3379 रन)
3- विराट कोहली (3308 रन)
4- पॉल स्टर्लिंग (2894)
5- आरोन फिंच (2855)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here