Home SPORTS CRICKET छोटा पड़ा डीविलियर्स का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने टी20 में रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया ये वर्ल्डरिकॉर्ड

छोटा पड़ा डीविलियर्स का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने टी20 में रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया ये वर्ल्डरिकॉर्ड

0
छोटा पड़ा डीविलियर्स का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने टी20 में रचा इतिहास, ध्वस्त कर दिया ये वर्ल्डरिकॉर्ड

क्रिकेट की दुनिया कई नायाब और ऐतिहासिक रिकॉर्ड से भरी हुई है. इस खेल आए दिन कुछ नये रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ पुराने टूटते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 31 गेंदों में शतक ठोक दिया था, लेकिन फ्रांस का एक बल्लेबाज एबी से भी आगे निकल गया. दरअसल, डीविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में शतक लगाया था, लेकिन फ्रांस के बैटर ने तो सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारमाना कर दिया.

सबसे कम उम्र में शतकFrench cricketer Gustav Mckeon becomes youngest cricketer to score T20 century | फ्रेंच क्रिकेटर गुस्ताव मैकियोन ने टी-20 में रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में लगाया टी-20 शतक | News Track ...फ्रेंच के ओपनिंग बल्लेबाज गुस्ताव मैकियोन ने इतिहास रच दिया है. गुस्ताव केवल 18 साल और 280 दिन की उम्र में मेंस T20I क्रिकेट में सबसे कम उम्र शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने फिनलैंड में इस समय तीसरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 यूरोप सब-रीजनल क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. जहां ये वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. गुस्ताव मैकियोन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ ये ऐतिहासिक पारी खेली.

स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेली तूफानी पारीGustav Mckeon ने लगाया 18 साल की उम्र में टी20I शतक, फ्रांस के सलामी बल्लेबाज़ ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्डयुवा ओपनर ने वानता में स्विट्जरलैंड के खिलाफ सिर्फ 61 गेंदों में 109 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के देखने को मिले. इससे पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह जजई के नाम पर दर्ज था. जजई ने 20 साल और 337 दिन की उम्र में T20I में शतक ठोका था. उस समय उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 162 रन की पारी खेली थी.

दो मैचों में ही कर दिया कमालGustav Mckeon ने T20I में अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्डस्विट्जरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने से पहले अपने करियर के पहले मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. चेक गणराज्य के खिलाफ मैकियोन ने 54 गेंदों पर 76 रन बनाए थे. अभी तक खेले दो T20I मैचों में वह 92.50 की बेहतरीन औसत और 161 केताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ कुल 185 रन बना चुके हैं. गुस्ताव दाएं हाथ से ओपनिंग करने के अलावा तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं.

टीम के काम नहीं आई पारीहालांकि, गुस्ताव का शतक फ्रांस टीम के काम नहीं आया और टीम को 1 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा. फ्रांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 157 रन बनाए. 158 रन के टारगेट को स्विट्जरलैंड ने मैच की आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर हासिल किया. टीम की जीत में कप्तान फहीम नजीर ने 46 गेंदों पर 67 रन की लाजवाब पारी खेली.

T20I में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पुरुष खिलाड़ीWisden's Men's T20I Innings Of 2019, No.1: Hazratullah Zazai Tees Offगुस्ताव मैकियोन : 18 साल 280 दिन, फ्रांस vs स्विट्जरलैंड, वानता, 2022
हजरतुल्लाह जजई : 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019
शिवकुमार पेरियालवार : 21 साल 161 दिन, रोमानिया vs तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे : 21 साल 190 दिन, रवांडा vs सेशेल्स, किगाली, 2021
दीपेंद्र सिंह ऐरी : 22 साल 68 दिन, नेपाल vs मलेशिया, काठमांडू, 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here