Home SPORTS CRICKET जिस टीम के खिलाफ लारा ने ठोके 400 रन, 18 साल बाद उसी देश के बल्लेबाज ने खेली 410 रन की पारी, टूटे कई रिकॉर्ड

जिस टीम के खिलाफ लारा ने ठोके 400 रन, 18 साल बाद उसी देश के बल्लेबाज ने खेली 410 रन की पारी, टूटे कई रिकॉर्ड

0
जिस टीम के खिलाफ लारा ने ठोके 400 रन, 18 साल बाद उसी देश के बल्लेबाज ने खेली 410 रन की पारी, टूटे कई रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड लारा के नाम है. साल 2004 में 12 अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में लारा ने 400 रन की शानदार पारी खेली थी. लारा के ऐतिहासिक 400 रनों की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के विरुद्ध पहली पारी में 751 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

441 रन बनाकर इंग्लिश खिलाड़ी ने तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड,  जानिए कितने थे चौके – छक्के। | Aware Voiceलारा ने इंलिश टीम के विरुद्ध अपनी मैराथन पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. गौरतलब है कि हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी खेली थी.

ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं भटका कोई खिलाड़ी, 15 साल  से अटूट है ये रिकॉर्ड - Brian Lara first ever batsman to cross the 400 run  barrierइंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी में ग्लेमार्गन के सैम नार्थइस्ट ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के बाद 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का कमाल कर दिखाया है. लेस्टरशायर ने मैच में पहली पारी में 584 रन बनाये.

जिसके जवाब में ग्लेमार्गन ने 5 विकेट पर 795 रन बनाने के बाद पारी घोषित की. इसमें सबसे बड़ा योगदान सैम की नाबाद 410 रन की पारी का रहा. इंग्लिश बल्लेबाज ने 450 गेंदों में 45 चौके और तीन छक्के लगाये. सैम ने इस टीम के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कमाल किया.

लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी खेलने का रिकॉर्ड

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी लारा के ही नाम है. साल 1994 में लारा ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में 501 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मुकाबले में पूर्व बल्लेबाज लारा 501 रन पर नॉट-आउट रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here