Home SPORTS CRICKET बुमराह के बाद अब इंग्लिश बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, भारतीय गेंदबाज के ओवर में 5 छक्के लगाकर 31 रन कूटे

बुमराह के बाद अब इंग्लिश बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, भारतीय गेंदबाज के ओवर में 5 छक्के लगाकर 31 रन कूटे

0
बुमराह के बाद अब इंग्लिश बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, भारतीय गेंदबाज के ओवर में 5 छक्के लगाकर 31 रन कूटे

एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर ने शनिवार (2 जुलाई) को ग्लेमोर्गन के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. 252.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए वॉल्टर ने 23 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. अपनी पारी के 44 रन सिर्फ चौकों-छक्कों से बनाए.

भारतीय मूल के प्रेम सिसोदिया द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर में वॉल्टर ने डैन लॉरेंस के साथ मिलकर 31 रन बटोरे. वॉल्टर ने पहली चार गेंद पर लगातार चार छक्के जड़े और फिर एक रन दौड़कर लिया, आखिरी गेंद पर लॉरेंस ने छक्का जड़ा.

वॉल्टर के अलावा लॉरेंस ने 37 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. वॉल्टर और लॉरेंस ने मिलकर 8.1 ओवरों में 101 रन जोड़े. एडम रॉसिंगटन ने 23 गेंद में 45 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत एसेक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.

https://twitter.com/VitalityBlast/status/1543302958879744000?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543302958879744000%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fcricket%2Fpaul-walter-vs-prem-sisodiya%2F

इसके जवाब में कप्तान सैम नॉर्थईस्ट की नाबाद 97 रनों की तूफानी पारी के बावजूद भी ग्लेमोर्गन की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी और एसेक्स ने 69 रनों से शानदार जीत हासिल की.
बुमराह ने ठोके 35 रन

गौरतलब है कि शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में 29 रन बनाकर इतिहास रचा था. उन्होने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 4 चौके 2 छक्के और एक सिंगल रन लिया. इस ओवर में 6 रन अतिरिक्त के मिले जिसक चलते कुल 35 रन आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here