Home SPORTS CRICKET इंग्लैंड दौरे के लिए उमरान को मिली टीम इंडिया में जगह, वनडे टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर, शमी-सिराज की वापसी

इंग्लैंड दौरे के लिए उमरान को मिली टीम इंडिया में जगह, वनडे टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर, शमी-सिराज की वापसी

0
इंग्लैंड दौरे के लिए उमरान को मिली टीम इंडिया में जगह, वनडे टीम में शामिल हुआ ये धुरंधर, शमी-सिराज की वापसी

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. वनडे और टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम को टीम का कप्तान चुना गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने कोशिश की है की टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम का पूरा मौका दिया जाए.

IND Vs SA 2nd T20 Dilip Vengsarkar Praise Umran Malik Speed Accuracy And  Aggression | IND Vs SA: उमरान मलिक को पिछले 10 साल का सबसे बेहतरीन तेज  गेंदबाज मानते हैं वेंगसरकर,इसी वजह से टेस्ट मुकाबले के फौरन बाद खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए दो टीमें चुनी गई हैं. टी 20 व वनडे सीरीज साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से शुरू होगी और 17 जुलाई को मैनचेस्टर में समाप्त होगी. दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिए गए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सिराज और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है.

आयरलैंड में टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या की वनडे टीम में वापसी हो गई है. उन्होंने पिछले साल जुलाई में आखिरी वनडे खेला था. इसके अलावा शिखर धवन को भी वनडे सीरीज के लिए मौका दिया गया. आईपीएल स्टार अर्शदीप को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है.

पहले टी20 के लिए टीम इंडिया– रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक.

कहां रह गए Hardik Pandya? टीम इंडिया की ट्रेनिंग में नहीं पहुंचा स्टार  ऑलराउंडर, आखिर माजरा क्या है? | TV9 Bharatvarshवनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here