Home SPORTS CRICKET 27 छक्के-19 चौके, 15 साल के भारतीय बल्लेबाज ने 111 गेंदों पर ठोके 268 रन, टूट गया हिटमैन रोहित का रिकॉर्ड

27 छक्के-19 चौके, 15 साल के भारतीय बल्लेबाज ने 111 गेंदों पर ठोके 268 रन, टूट गया हिटमैन रोहित का रिकॉर्ड

0
27 छक्के-19 चौके, 15 साल के भारतीय बल्लेबाज ने 111 गेंदों पर ठोके 268 रन, टूट गया हिटमैन रोहित का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में आपको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का 264 रन वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड को याद ही होगा. अब 15 साल के भारतीय बल्लेबाज तन्मय ने उससे भी बड़ा स्कोर बनाया है. तनमय सिंह अपनी टीम देवराज स्पोर्ट्स क्लब के कप्तान भी हैं.

तन्मय ने एक कप्तान होने के नाते उन्होंने जो विध्वंसक पारी खेली, उसने टीम को बड़ी जीत का दीदार कराया. तनमय सिंह की छक्के-चौकों से सजी हाहाकारी इनिंग की बदौलत देवराज स्पोर्ट्स क्लब ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 4 विकेट पर 464 रन बनाए थे.

जवाब में विरोधी टीम आरआरसीए 32 ओवर में सिर्फ 236 रन पर ही ऑलआउट हो गई. यानी उससे इतने रन भी नहीं बने जितने तनमय सिंह ने अकेले जमा दिए. नतीजा ये हुआ कि देवराज स्पोर्ट्स क्लब को 228 रनों की बड़ी जीत मिली.

15 साल के बल्लेबाज तन्मय ने बनाया रोहित शर्मा से भी बड़ा स्कोर

15 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज तनमय सिंह ने मुकाबले में 111 गेंदों का सामना किया और करीब 242 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 268 रन ठोके, जिसमें 27 छक्के और 19 चौके शामिल रहे. तन्मय का बनाया ये स्कोर रोहित शर्मा के बनाए उस स्कोर से 4 रन ज्यादा है, जो वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है.

तन्मय की 268 रन वाली इनिंग पर कोच ललित बिधूड़ी ने खुशी जाहिर की है और ये भी बताया कि ये कोई पहली बार नहीं जब तनमय ने 250 प्लस का स्कोर पार किया. ऐसा उन्होंने तीसरी बार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here