Home SPORTS CRICKET 180 रन ठोक बाबर आजम ने रचा इतिहास, बने CWC सुपर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित-कोहली कोसों पीछे

180 रन ठोक बाबर आजम ने रचा इतिहास, बने CWC सुपर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित-कोहली कोसों पीछे

0
180 रन ठोक बाबर आजम ने रचा इतिहास, बने CWC सुपर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित-कोहली कोसों पीछे

इमाम उल हक (Imam ul Haq) का वनडे में शानदार प्रदर्शन जारी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में (PAK vs WI) वे 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने लगातार छठे वनडे में 50 से अधिक रन की पारी खेली है. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम ने इस दौरान 2 शतक भी जड़े हैं.

कप्तान बाबर आजम 77 रन बनाकर अकील हुसैन का शिकार बने. पिछले मैच में उन्होंने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी. मैच में समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 200 रन बना लिए हैं. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है.

इमाम ने 52 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. 4 चौके लगाए. हालांकि टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. फखर जमां 28 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फिलिप ने पवेलियन भेजा. 25 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद इमाम उल हक और बाबर आजम ने टीम को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े.

इमाम 72 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए. तेज रन लेने के चक्कर में वे आउट हुए. 26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन बनाए. इसके बाद घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 103, 104 और नाबाद 89 रन बनाए. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी 65 रन की पारी खेली थी. अब 72 रन बनाए.

इससे पहले वे 50 वनडे में 54 की औसत से 2386 रन बना चुके हैं. 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाया है. दूसरी ओर बाबर आजम ने भी लगातार छठे वनडे में 50 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़ा है. इस पहले उन्होंने 158, 57, 114, 105* और 103 रन बनाए थे.

Imageइस मैच से पहले 27 साल के बाबर 87 वनडे में 17 शतक और 18 अर्धशतक जड़ चुके हैं. सुपर लीग में बाबर आजम 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. विंडीज के खिलाफ दो मैचो में बाबर 180 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को कायम करने में सफल रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here