Home SPORTS IPL 4 शतक-863 रन, बटलर ने ऑरेंज कैप जीत रचा इतिहास, मिली इतनी मोटी रकम, देखें ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

4 शतक-863 रन, बटलर ने ऑरेंज कैप जीत रचा इतिहास, मिली इतनी मोटी रकम, देखें ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

0
4 शतक-863 रन, बटलर ने ऑरेंज कैप जीत रचा इतिहास, मिली इतनी मोटी रकम, देखें ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट

IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ|जिसमें सभी की निगाहें आज राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) पर टिकी हुई थी। आज के फाइनल मुकाबले में भले ही बटलर ने 39 रन बनाये हो लेकिन इस सीजन में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

इसके साथ ही बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की|आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में Jos Buttler 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ Buttler दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का 6 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।

डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 848 रन बनाये थे। जिसे इस सीजन में Jos Buttler ने तोड़ दिया है। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए । बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने साल 2016 में 973 रन बनाये थे।

ऑरेंज कैप का खिताब हासिल करने वाले क्रिकेटर बटलर को 15 लाख मिलें| बटलर ने इस सीजन में चार शतक जड़ते हुए 863 रन बनाये|

2008शॉन मार्श ( किंग्स इलेवन पंजाब )616
2009मैथ्यू हेडन ( चेन्नई सुपर किंग )572
2010सचिन तेंदुलकर ( मुंबई इंडियंस )618
2011क्रिस गेल ( आरसीबी )608
2012क्रिस गेल ( आरसीबी )733
2013माइकल हसी ( चेन्नई सुपर किंग )733
2014रॉबीन उथप्पा ( केकेआर )660
2015डेविड वार्नर ( सनराइजर्स हैदराबाद )562
2016विराट कोहली ( आरसीबी )973
2017डेविड वार्नर ( सनराइजर्स हैदराबाद )641
2018केन विलियमसन ( सनराइजर्स हैदराबाद )735
2019डेविड वार्नर ( सनराइजर्स हैदराबाद )692
2020केएल राहुल ( किंग्स इलेवन पंजाब )670
2021रूतुराज गायकवाड़ ( चेन्नई सुपर किंग )635

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here