Home आईपीएल कोहली-रोहित की टीम से छुट्टी, उमरान-आवेश को मिली जगह, ये धुरंधर बना...

कोहली-रोहित की टीम से छुट्टी, उमरान-आवेश को मिली जगह, ये धुरंधर बना कप्तान, वर्षो बाद हिटर बल्लेबाज की वापसी

373
0

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया एलान कर दिया गया है, टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इंगलैंड दौरे पर एक टेस्ट मैच के लिए भी भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की गयी है. केएल राहुल को यहां कप्तान बनाया गया है.

टीम में दिनेश कार्तिक के अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और रवि बिश्नोई की एंट्री हुई है. वहीं रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद वापसी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत को टी-20 और वनडे सीरीज़ भी खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान बाद में किया जाएगा.

कार्तिक को आइपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला. वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अर्शदीप सिंह को भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह मिली.

भारत की टी 20 टीम- केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

भारत की टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Previous articleउमरान मलिक को मिली टीम इंडिया में जगह, दिनेश कार्तिक की वर्षों बाद वापसी, राहुल बने कप्तान, देखें 15 सदस्य टीम
Next articleBCCI की नाइंसाफी का शिकार हुए ये 5 खिलाड़ी, IPL में धमाकेदार प्रदर्शन का भी नहीं मिला इनाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here